Begin typing your search...

ऐसी गरीबी देखी नहीं कहीं! फ्लैट और दुकान से लेकर 7.5 करोड़ की प्रॉपर्टी तक, मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों से

आमतौर पर जब हम भिखारी शब्द सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में गरीबी, मजबूरी और संघर्ष की तस्वीर उभरती है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने भीख को सिर्फ गुजारे का जरिया नहीं, बल्कि कमाई का जरिया बना लिया है.

ऐसी गरीबी देखी नहीं कहीं! फ्लैट और दुकान से लेकर 7.5 करोड़ की प्रॉपर्टी तक, मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों से
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Dec 2025 5:14 PM IST

सड़क किनारे कटोरा थामे खड़े भिखारी को देखकर आमतौर पर हमारे दिमाग में गरीबी और मजबूरी की तस्वीर बनती है. लेकिन क्या हो अगर वही भिखारी फ्लैट, दुकान और करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक निकले? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन दुनिया में ऐसे कई भिखारी हैं, जिन्होंने भीख मांगकर अमीरी का नया पैमाना लिख दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कहीं करोड़ों की संपत्ति, तो कहीं लग्ज़री ज़िंदगी-इन कहानियों ने गरीबी की हमारी सोच को ही पलट कर रख दिया है. आइए जानते हैं भारत के सबसे अमीर भिखारियों के बारे में.

भरत जैन- दुनिया का सबसे अमीर भिखारी

भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों में गिने जाने वाले भरत जैन की कहानी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के आसपास भीख मांगते हुए उन्हें करीब 40 साल हो चुके हैं. रोजाना 10 से 12 घंटे तक सड़क पर खड़े रहना, लोगों से पैसे मांगकर आज वह करोड़ों के मालिक बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन भीख मांगकर महीने में 60 से 75 हजार रुपये कमाते हैं. इतना ही नहीं, भरत के पास 7.5 करोड़ की संपत्ति है. साथ ही, मुंबई में दो फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके अलावा ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं, जिनसे उन्हें हर महीने किराया मिलता है.

बुर्जु चंद्र आजाद

मुंबई के ही एक और भिखारी बुर्जु चंद्र आजाद की कहानी तब सामने आई, जब एक ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई. रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले बुर्जु की असली हैसियत किसी को पता नहीं थी. मौत के बाद जब पुलिस ने गोवंडी स्थित उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से 1.5 लाख रुपये कैश और 8.77 लाख रुपये की रकम की फिक्स्ड डिपॉजिट सामने आई.

कृष्ण कुमार गीते

मुंबई में रहने वाले कृष्ण कुमार गीते भी भारत के अमीर भिखारियों की लिस्ट में शुमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्ण कुमार एक दिन में करीब 1,500 रुपये तक कमा लेते हैं. इतना ही नहीं, उनके पास एक फ्लैट भी है, जिसकी कीमत तकरीबन सात लाख है. हैरानी की बात यह है कि कृष्ण के पैसों को मैनेज करने का काम उनके भाई करते हैं.

लक्ष्मी दास: कोलकाता की करोड़पति भिखारिन

कोलकाता की गलियों में भीख मांगने वाली लक्ष्मी दास ने बहुत कम उम्र में सड़क पर जिंदगी शुरू की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी महीने की कमाई 30 हजार रुपये से ज्यादा है और कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.

पप्पू कुमार

पप्पू कुमार की कहानी मजबूरी से शुरू हुई थी. एक हादसे में पैर टूटने के बाद उन्होंने भीख मांगना शुरू किया. धीरे-धीरे उनकी कमाई बढ़ती गई और आज उनकी संपत्ति करीब 1.25 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनकी लाइफस्टाइल का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि वह अब छोटे व्यापारियों को उधार तक देते हैं.

India News
अगला लेख