ठंड में कपड़े सुखाना बना सिरदर्द? अपनाएं ये देसी ट्रिक्स, मिनटों में मिलेगा रिजल्ट
सर्दियों का मौसम आते ही एक आम समस्या हर घर में शुरू हो जाती है. कपड़े देर तक सूखना. धूप कम निकलती है, हवा में नमी बनी रहती है और घर के अंदर टांगे गए कपड़ों से अक्सर सीलन या बदबू आने लगती है. कुछ आसान और देसी ट्रिक्स अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं.
सर्दियों का मौसम जहां एक ओर ठंड और आराम लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर रोजमर्रा के कामों में कई परेशानियां भी पैदा करता है. इन्हीं में से एक बड़ी समस्या है कपड़ों का न सूखना. धूप कम निकलती है, हवा में नमी ज्यादा रहती है और घर के अंदर सुखाए गए कपड़ों से अक्सर सीलन की बदबू आने लगती है.
ऐसे में कई बार कपड़े धोने का मन ही नहीं करता. लेकिन थोड़ी सी समझदारी और सही तरीकों से इस समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है. अगर आपके भी कपड़े सर्दियों में देर से सूखते हैं या उनमें अजीब सी स्मेल आ जाती है, तो ये आसान हैक्स आपकी परेशानी काफी हद तक कम कर सकते हैं.
कपड़े निचोड़ने पर दें खास ध्यान
सर्दियों में कपड़े धोते समय सबसे जरूरी बात होती है कि उनमें से पूरा पानी निकाल लिया जाए. अगर आप वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करते हैं, तो एक्स्ट्रा स्पिन मोड जरूर चलाएं. हाथ से धोने वाले लोग कपड़ों को अच्छे से निचोड़ें. कपड़ों में जितना कम पानी रहेगा, वे उतनी जल्दी सूखेंगे.
कपड़ों के बीच रखें सही दूरी
अक्सर लोग जगह की कमी के कारण कपड़ों को आपस में सटाकर टांग देते हैं. इससे हवा सही तरीके से नहीं लग पाती और कपड़े सूखने में ज्यादा समय लेते हैं. कोशिश करें कि हर कपड़े के बीच थोड़ी जगह रहे, ताकि हवा आसानी से घूम सके.
ये हैक आएगा काम
अगर धूप नहीं निकल रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं. घर की खिड़कियां खोलकर प्राकृतिक हवा आने दें. इसके अलावा, पंखे के नीचे कपड़े टांगना भी एक अच्छा तरीका है. पंखे की हवा से कपड़ों में मौजूद नमी जल्दी निकल जाती है.
सही जगह चुनना है जरूरी
कपड़े सुखाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां नमी कम हो. बाथरूम या किचन में कपड़े सुखाने से बचें, क्योंकि वहां नमी ज्यादा होती है. अगर संभव हो तो बालकनी या खिड़की के पास कपड़े टांगें.
कपड़ों को उल्टा टांगें
मोटे कपड़े जैसे स्वेटर, जींस या जैकेट को उल्टा टांगने से उनका अंदरूनी हिस्सा जल्दी सूखता है. इससे कपड़ों में बदबू आने की संभावना भी कम हो जाती है.
प्रेस आएगी काम
अगर किसी जरूरी कपड़े को तुरंत सुखाना हो, तो हल्की आंच पर इस्त्री कर सकते हैं. गर्मी से कपड़ों की नमी जल्दी खत्म होती है और वे पहनने लायक हो जाते हैं.





