गंदे टॉयलेट पॉट और टाइल्स को घिस-घिसकर हो गए हैं परेशान? 10 रुपये की इस चीज़ से चमक जाएगा आपका घर
अक्सर घर का टॉयलेट पॉट और टाइल्स जल्दी गंदे हो जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं. अगर आप भी घर की इन चीजों को घिस-घिसकर परेशान हो गए हैं, लेकिन गंदगी साफ होने का नाम नहीं ले रही है, तो आपको 10 रुपये की इस चीज से सफाई करनी चाहिए.
बाथरूम की सफाई करते-करते हाथ दुख जाते हैं, फिर भी टॉयलेट पॉट और टाइल्स की जिद्दी गंदगी जस की तस बनी रहती है. महंगे क्लीनर लाने के बाद भी जब मनचाहा नतीजा न मिले, तो झुंझलाहट होना लाज़मी है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
घर में आसानी से मिलने वाली सिर्फ 10 रुपये की एक साधारण सी चीज़ से आपकी यह परेशानी मिनटों में दूर हो सकती है. बिना ज्यादा मेहनत, बिना घिसाई और बिना खर्च बढ़ाए, यह छोटा सा उपाय आपके बाथरूम और घर की टाइल्स में ऐसी चमक ले आएगा कि फर्क साफ नजर आएगा. चलिए जानते हैं आखिर कौन-सी है यह चीज?
क्या है ये 10 रुपये वाली चीज?
यह 10 रुपये वाली चीज और कुछ नहीं बल्कि बेकिंग सोडा है, जिसका ज्यादातर इस्तेमाल सफाई के लिए किया जाता है. बेकिंग सोडा की मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग निकाल सकते हैं. टाइल्स को चमकदार बना सकते हैं.
टॉयलेट की सफाई
अगर आप महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से थक गए हैं और फिर भी कोई असर नहीं दिख रहा है, तो आपको टॉयलेट को एकदम चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए.इससे न केवल टॉयलेट एक दम सफेद हो जाएगा बल्कि बदबू भी नहीं आएगी. टॉयलेट पॉट पर लगे दाग को हटाने के लिए बाउल में एक कप बेकिंग सोडा डालें. फिर इसके ऊपर से सफेद सिरका और जब झाग बनना रूक जाए, तब ब्रश से अच्छे से रगड़ लें और आप पाएंगे कि आपका टॉयलेट एक दम नए जैसे नजर आ रहा है.
सिंक को बनाएं चमकदार
घर का सिंक भी सबसे ज्यादा जल्दी गंदा होता है, क्योंकि इसमें दिन में कई बार बर्तन धोए जाते हैं. ऐसे में अक्सर सिंक पर गंदगी जम जाती है और यह काला पड़ने लगता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बेकिंग सोडा के हैक से चुटकियों में सिंक को साफ कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको सिंक में बेकिंग सोडा डालना है, फिर ऊपर से नींबू निचोड़ दें और कुछ देर सेट होने के लिए छोड़ दें. आखिर में स्पंज ब्रश से सिंक को रब करें और आप पाएंगे कि यह साफ हो चुका है.
घर की टाइलें ऐसे करें साफ
अक्सर घर की टाइलें जल्दी गंदी हो जाती हैं. खासतौर पर अगर टाइल्स का रंग सफेद हो. किचन से लेकर बेडरूम में लगी व्हाइट टाइल्स को साफ करने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल क्लीनर को बुलाने की जरूरत नहीं है. न ही आपको बेहद मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि बेकिंग सोडा इन सभी चीजों का सॉल्यूशन है. बस टाइल्स को साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू के रस का गाढ़ा पेस्ट बनाना है और फिर इसे गंदगी वाली जगह पर लगाएं और ब्रश से अच्छे से रगड़ लें.





