Diljit Dosanjh की 'दस लखिया' जैकेट! ऐसा क्या है खास, जो दुनिया भर में है सिर्फ 3 पीस?
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंडिया टूर के दौरान धूम मचाई है. उनके गाने से लेकर परफॉर्मेंस और आउटफिट्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हाल ही में मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनकी जैकेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर ने खूब धूम मचाया है. दिलजीत ने अपने गानों पर पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन सिंगर की बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा, कॉन्सर्ट में उनका फैशन सेंस भी कमाल था. इस पूरे टूर के दौरान दिलजीत ने पंजाबी आउटफिट से लेकर जैकेट्स तक बैक-टू-बैक स्टाइल गोल्स दिए हैं.
मुंबई कॉन्सर्ट में दिलजीत की जैकेट ने सभी का ध्यान खींचा नहीं है. यह मामूली जैकेट नहीं है, जिसकी कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे. यह कोई आम जैकेट नहीं थी. कीमत के अलावा, दिलजीत के स्टाइलिंग के तरीके ने भी सभी को इंप्रेस किया.
दिलजीत की लिमिटेड-एडिशन जैकेट
इस कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत ने लिमिटेड-एडिशन रेसर जैकेट पहनी थी. यह लग्जरी लेबल Balenciaga ब्रांड की है. यह ओवरसाइज्ड जैकेट है, जिसमें तरह के टेक्सचर में स्ट्रक्चर्ड लेदर पैनल हैं. इस लुक को इन्हांस करने के लिए जैकेट में हल्का स्कफ्ड फिनिश हेम के नीचे जॉ ड्रॉपिंग फ़्रेयड सैटिन लाइनिंग है. बोल्ड नियॉन और ब्लैक कलर-ब्लॉकिंग एक अट्रैक्टिव स्टेटमेंट क्रिएट कर रहा है, जबकि ब्रांड का लोगो लग्जरी फील देता है.
जैकेट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
दिलजीत की इस जैकेट की कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज़्यादा है. Balenciaga की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत $12,300 है, जो लगभग ₹10,44,915 है. इसे और भी खास बनाने वाली बात यह है कि इस बेहतरीन जैकेट के दुनिया भर में सिर्फ तीन पीस हैं.
दिलजीत ने ऐसे किया स्टाइल
दिलजीत का ड्रेसिंग सेंस कमाल है. उन्होंने मुंबई कॉन्सर्ट के लिए ब्लू ग्राफिक प्रिंट वाली ब्लैक टी-शर्ट के पहनी है. अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए उन्होंने इसे बैगी ब्लैक जींस के साथ पेयर किया. वहीं, उनकी सिग्नेचर ब्लैक पगड़ी और स्टाइलिश स्नीकर्स ने बेहतरीन फिनिशिंग टच दिया.
दिलजीत का वर्क फ्रंट
दिलजीत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में सिंगर ने शाहरुख खान के साथ डॉन गाने के लिए काम किया. इससे पहले, उन्होंने भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक के लिए पिटबुल के साथ भी काम किया था. इस साल उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के लिए भी गाना गाया.