Begin typing your search...

Dhanteras 2025 : दिवाली पूजा के लिए धनतेरस पर घर में जरूर खरीदें ये 9 खास चीजें

कमल गट्टे के बीज धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. यह मां लक्ष्मी को भी प्रिय होते हैं। इसलिए धनतेरस पर इन्हें खरीदकर पूजा में जरूर शामिल करें.

Dhanteras 2025 : दिवाली पूजा के लिए धनतेरस पर घर में जरूर खरीदें ये 9 खास चीजें
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Oct 2025 11:46 AM

दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए बहुत खास होता है. यह केवल खुशियों और रंग-बिरंगे दीयों का समय नहीं है, बल्कि इस दिन पूजा का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि अगर आप पूजा के समय सही चीजों का इस्तेमाल करें तो पूरे साल घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसलिए धनतेरस के दिन शुभ चीजें खरीदने की परंपरा बहुत पुरानी है. आजकल सोशल मीडिया पर कई एस्ट्रोलॉजी और स्पिरिचुअल एक्सपर्ट दिवाली की पूजा को और भी खास बनाने के नियम बताते हैं. स्पिरिचुअलिटी एक्सपर्ट जय मदान ने दिवाली पूजा में शामिल करने के लिए 9 खास चीजों की सलाह दी है, जिन्हें धनतेरस के दिन घर लाना बहुत शुभ माना जाता है.

1. गुड़

जय मदान का कहना है कि पूजा में गुड़ का इस्तेमाल जरूर करें. गुड़ न केवल जीवन में मिठास लाता है बल्कि इसे सूर्य ग्रह का साइन भी माना जाता है. इसलिए इस साल धनतेरस पर गुड़ खरीदना शुभ है.

2. चांदी का सिक्का

धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदने की प्रथा बहुत पुरानी है. इसे चंद्रमा का साइन माना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी पूजा के लिए चांदी का सिक्का जरूर घर लाएं.

3. कमल गट्टे के बीज

कमल गट्टे के बीज धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. यह मां लक्ष्मी को भी प्रिय होते हैं। इसलिए धनतेरस पर इन्हें खरीदकर पूजा में जरूर शामिल करें.

4. कौड़ियां

कौड़ियों का उपयोग दिवाली पूजा में विशेष महत्व रखता है. ये घर में समृद्धि और वेल्थ बढ़ाने में मदद करती हैं. इसे आप लटकन या सजावट के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन पूजा में इसका होना जरूरी माना जाता है.

5. धनिया के बीज

धनिया के बीज को अंकुरित होकर बढ़ते पौधों की तरह ही घर में धन बढ़ाने वाला माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर इसे खरीदकर पूजा में शामिल करना शुभ होता है.

6. रोली

पूजा में लाल रंग की रोली का इस्तेमाल धन और समृद्धि के लिए किया जाता है. इस बार दिवाली पूजा के लिए नई रोली का पैकेट जरूर घर लाएं और पूजा में इसका इस्तेमाल करें.

7. देसी घी

दीयों को जलाने के लिए देसी घी का प्रयोग करें। यह न केवल पूजा में पवित्रता लाता है, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का संकेत भी माना जाता है.

8. हल्दी की गांठ

दिवाली पर भगवान गणेश की पूजा भी की जाती है। हल्दी की गांठ बुद्धि बढ़ाने और मानसिक शांति के लिए बेहद जरूरी है। इसे पूजा में जरूर शामिल करें.

9. लौंग

पान के पत्तों में लौंग लगाकर पूजा में रखें. इसे रखने से काम में होने वाली देरी कम होती है और अनुशासन (डिसिप्लिन) बनाए रखने में मदद मिलती है. इन 9 चीजों को आप धनतेरस से पहले ही खरीदकर घर में रख लें. इससे न केवल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है बल्कि परिवार की सेहत और मानसिक शांति भी बनी रहती है.

अगला लेख