Begin typing your search...

जब फैशन ने कहा – 'I’m Worth It', Schiaparelli के थ्री-डी फ्लोरल गाउन में Cannes के रेड कार्पेट पर छाईं Alia Bhatt

कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस से पहले आलिया भट्ट ने एक बयान में अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा, 'हर पहली बार खास होती है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि इस साल मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रही हूं, जो सिनेमा और खुद को खुलकर दिखाने का एक बड़ा मंच है.

जब फैशन ने कहा – I’m Worth It, Schiaparelli के थ्री-डी फ्लोरल गाउन में Cannes के रेड कार्पेट पर छाईं Alia Bhatt
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 May 2025 11:20 PM

रेड कार्पेट पर कदम रखते ही जैसे वक्त ठहर गया जब 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ग्लैमर से सराबोर माहौल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का पहला कदम किसी सिनेमा के क्लाइमेक्स की तरह हुआ, किसी यादगर पल की तरह. इस खास मौके के लिए आलिया ने पहना Schiaparelli Haute Couture का एक बेहद यूनिक और आर्टिस्टिक क्रिएशन, जिसे स्टाइल किया था रिया कपूर ने.

यह कोई साधारण ड्रेस नहीं थी, यह एक चलती-फिरती पेंटिंग थी. ऑफ-शोल्डर बस्टियर स्टाइल की यह ड्रेस एक्रू चैंटिली लेस में तैयार की गई थी, जिसे रफल्स से सजाया गया था. पूरे आउटफिट पर ऑर्गेंजा और इनेमल से बने थ्री-डी फूलों की एम्ब्रायडरी की गई थी, जो इस गाउन को सिर्फ पहनने लायक नहीं, बल्कि देखने लायक बना रही थी.

चलती फिरती पेंटिंग

आलिया की यह ड्रेस एक रॉयल एहसास देती थी जैसे पुराने यूरोपीय महलों की कोई पेंटिंग हो. उन्होंने इस पूरी लुक को बेहद मिनिमल मेकअप और एक ठाठ हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जिसे सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने स्टाइल किया था. उनका ग्लॉसी लुक 'सोलर ड्यू' फिनिश जैसा लग रहा था, शाइनिंग और कम्फर्ट.

डेब्यू कोई आम पल नहीं

रेड कार्पेट पर आने से पहले, आलिया ने होटल की बालकनी से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे हाथ में लोरियल का 'I’m Worth It' फैन लिए हॉलीवुड स्टार की तरह पोज़ कर रही थी. यह तस्वीर उनकी अपीयरेंस से पहले ही हिंट दे चुकी थी कि यह डेब्यू कोई आम पल नहीं, बल्कि एक 'आइकॉनिक सिनेमैटिक मोमेंट' बनने जा रहा है.

लोरियल पेरिस की 28वीं एनिवर्सरी

लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में आलिया का यह पहला कान्स फेस्टिवल था, जो खुद ब्रांड की 28वीं एनिवर्सरी पर एक खास सिम्बल बन गया. इस साल की थीम थी 'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन', और आलिया इस थीम की मिसाल बनकर रेड कार्पेट सामने आईं. एक सेल्फ-कॉन्फिडेंस के साथ बेहद कम्फर्ट अंदाज में.

'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन'

कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस से पहले आलिया भट्ट ने एक बयान में अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा, 'हर पहली बार खास होती है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि इस साल मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रही हूं, जो सिनेमा और खुद को खुलकर दिखाने का एक बड़ा मंच है. इस बार की थीम है 'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन' और मुझे गर्व है कि मैं लोरियल पेरिस की तरफ से इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हूं. मेरे लिए सुंदरता का मतलब है, अपना असली रूप दिखाना, कॉन्फिडेंस रखना और खुद की वैल्यू समझना. सुंदरता की कोई सीमा नहीं होती, यह हर इंसान में अलग होती है. मुझे खुशी है कि मैं ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ी हूं जो हर महिला की कहानी को सराहता है और उन्हें अपने अंदाज़ में चमकने का मौका देता है.'

Alia Bhatt
अगला लेख