Begin typing your search...

सोने-चांदी की एम्ब्रायडरी आइवरी बनारसी साड़ी, 500 कैरेट रूबी के साथ Aishwarya Rai का रॉयल लुक

ऐश्वर्या के इस शानदार रेड कार्पेट लुक को और भी खास बनाया मनीष मल्होत्रा के हाई ज्वेलरी कलेक्शन ने. उन्होंने 500 कैरेट से ज्यादा मोजाम्बिक रूबी (लाल रत्न) और 18 कैरेट सोने में जड़े हुए अनकट हीरे पहने थे. इन गहनों की चमक ने उनके लुक को और भी राजसी और खूबसूरत बना दिया.

सोने-चांदी की एम्ब्रायडरी आइवरी बनारसी साड़ी, 500 कैरेट रूबी के साथ Aishwarya Rai का रॉयल लुक
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 May 2025 10:06 AM

'शी इज बैक इन साड़ी' – यह सिर्फ एक फैशन हेडलाइन नहीं है, बल्कि यह भारत की परंपरा, महिलाओं की खूबसूरती और हमारी संस्कृति पर गर्व जताने का एक खास मौका है. 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर नजर आईं, तो कैमरों की चमक तो बढ़ी ही, साथ ही हर भारतीय का दिल खुशी और गर्व से भर गया. कई सालों बाद ऐश्वर्या ने फिर से भारतीय पहनावे साड़ी को पहनकर दुनिया के सामने कदम रखा और सबको भारतीय संस्कृति की खूबसूरती और शालीनता का एहसास कराया.

पूर्व मिस वर्ल्ड और ग्लोबल सिनेमा की सबसे बड़ी हस्ती ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार एक बेहद खास पहनावे में नजर आईं, जिसे डिज़ाइन किया था भारत के प्रतिष्ठित फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने. यह कोई साधारण साड़ी नहीं थी. यह एक चलती-फिरती विरासत थी, जिसमें शिल्प, संस्कृति, फेमिनीटी और शान की परतें बुनी गई थी. मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन स्टाइल और ऐश्वर्या की टाइमलेस ब्यूटी जब एक साथ आईं, तो उन्होंने फैशन, फिल्म और इंडियन अटायर में इतिहास रच दिया.

कड़वा ब्रोकेड साड़ी

इस बार ऐश्वर्या ने जो साड़ी पहनी थी, वह पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक बुनाई कला को डेडिकेटेड थी. यह एक आइवरी बनारसी साड़ी थी, जो बनारस के बुनकरों द्वारा बनाई जाती है. इसे कड़वा ब्रोकेड कहा जाता है. यह बुनाई की एक बहुत ही खास और मुश्किल तकनीक है. इसमें हर डिजाइन को अलग-अलग हाथ से बुना जाता है और इसके लिए कई धागों और औजारों (शटल्स) का इस्तेमाल होता है. यह काम बहुत मेहनत वाला होता है और इसे करने के लिए बुनकर को काफी हुनरमंद होना पड़ता है.

सोने और चांदी की कड़ाई

इस खास साड़ी में हाथीदांत (आइवरी), गुलाबी सोने और चांदी की झलक थी. साड़ी पर ब्रोकेड के सुंदर डिज़ाइन हाथ से बुने गए थे और असली चांदी की ज़री से की गई कढ़ाई इसे और खास बना रही थी. ब्लाउज़ पर भी बहुत बारीकी से हाथ से कढ़ाई की गई थी, जिससे ऐश्वर्या का लुक बहुत ही रॉयल लग रहा था. उनके इस पारंपरिक पहनावे में वाइट टिशू का एक खास दुपट्टा भी शामिल था, जिसे असली सोने और चांदी की ज़रीदार कढ़ाई से सजाया गया था, जिसने पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया.

500 कैरेट से ज्यादा का पहना मोजाम्बिक रूबी

ऐश्वर्या के इस शानदार रेड कार्पेट लुक को और भी खास बनाया मनीष मल्होत्रा के हाई ज्वेलरी कलेक्शन ने. उन्होंने 500 कैरेट से ज्यादा मोजाम्बिक रूबी (लाल रत्न) और 18 कैरेट सोने में जड़े हुए अनकट हीरे पहने थे. इन गहनों की चमक ने उनके लुक को और भी राजसी और खूबसूरत बना दिया. इस बार ऐश्वर्या ने पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर सिंदूर भी लगाया था. जो भारतीय महिलाओं की पहचान और भावनाओं से जुड़ा एक खास प्रतीक होता है. यह उनके लुक को और भी गहराई और भारतीयता दे रहा था. स्टाइलिस्ट आलिया अल रुफई द्वारा तैयार किए गए इस लुक में ऐश्वर्या ने अपने सिग्नेचर विंग्ड आईलाइनर के साथ ऐसा सादगी भरा, लेकिन आत्मविश्वास से भरा अंदाज़ दिखाया, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.

साड़ी देती हैं ऐसा कॉन्फिडेंस

कान्स 2025 में ऐश्वर्या का लुक सिर्फ एक फैशन का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह एक स्ट्रांग मैसेज था. उनके पहनावे ने यह दिखाया कि भारतीय साड़ी को केवल पुराना या पारंपरिक नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि यह आज के समय में भी फैशनेबल और ट्रेंडी हो सकती है. यह लुक एक सोच को दर्शाता है कि भारतीय ऑउटफिट अब दुनिया के किसी भी मंच पर पहनने लायक हैं और ऐश्वर्या ने यह बात पूरे कॉन्फिडेंस से साबित की. ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार 2002 में कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर हिस्सा लिया था, और 2010 में भी उन्होंने यही परंपरा निभाई थी. लेकिन 2025 में उनकी यह वापसी अब तक के सबसे मजबूत और इंडियन कल्चर को दिखाने वाले लुक्स में से एक बन गई है.

bollywood
अगला लेख