Begin typing your search...

महिला चाव से खा रही थी चिकन, तभी रेंगते दिखे कीड़े...देखें VIRAL VIDEO

Chicken Mid Meal: एक महिला चिकन खा रही थी और उसमें से कीड़ा निकला. इस वीडियो को Instagram पर शेयर किया गया है. वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया था लेकिन लोगों ने इस पर अब रिएक्ट करना शुरू किया और यह वायरल हो गया. इसे देख ज्यादातर नाराज हो गए. कुछ लोगों ने तो कीड़ों की तुलना नॉनवेज फूड से भी कर दी.

महिला चाव से खा रही थी चिकन, तभी रेंगते दिखे कीड़े...देखें VIRAL VIDEO
X
( Image Source:  insta_highway )

Worms In Chicken Mid Meal: खाने के शौकीन लोग अक्सर अलग-अलग होटल, रेस्टोरेंट का फूड कॉर्नर पर जाकर कुछ स्पेशल खाते नजर आते हैं. जिनमें वेज और नॉनवेज दोनों तरह की डिश शामिल होती है. इंटरनेट पर भी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कई बार बाहर के खाने में अजीब-गरीब सी चीजें निकल जाती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. एक महिला को चिकन से बनी डिश में कीड़ा मिला.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए बेहद हैदार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक महिला चिकन खा रही थी और उसमें से कीड़ा निकला. इस वीडियो को Instagram पर शेयर किया गया है. क्लिप में उसके हाथ में चिकन के टुकड़े में और उसके चारों ओर कई कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे. खाने की प्लेट को देखकर ऐसा लग रहा था कि ग्राहक ने कुछ निवाले खाने के बाद कीड़े देखे. यह घटना डरावनी और घिनौनी है.

खाने में निकले कीड़े

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'क्रेजी बी' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया था लेकिन लोगों ने इस पर अब रिएक्ट करना शुरू किया और यह वायरल हो गया. इसे देख ज्यादातर नाराज हो गए, जबकि बाकी लोगों ने इस मामले पर 'फ्री प्रोटीन' कहकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो कीड़ों की तुलना नॉनवेज फूड से भी कर दी. बता दें कि चिकन में कीड़ने तब लगते हैं जब पके हुए चिकन को चिकन कई दिनों तक स्टोर करके रखा जाता है और फिर दोबारा पकाया जाता है.

वीडियो पर यूजर्स का रिएशन

इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैंने 5 स्टार होटलों में काम किया है और वहां भी पके चिकन को स्टोर करके रखा जाता है." दूसरे व्यक्ति ने कमेंट किया कि "पकने के बाद भी कीड़ा जिंदा कैसे है." हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी ग्राहक को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो, इससे पहले भी कई लोग इस तरह के खाने के शिकार हो चुके हैं. कुछ दिन पहले बेंगलुरु के एक व्यक्ति को सलाद के डिब्बे में एक घोंघा मिला था जिसे उसने जोमैटो से ऑनलाइन ऑर्डर किया था.

India News
अगला लेख