Begin typing your search...

लोकल ट्रेन के नीचे घीसटती पैसेंजर को महिला कांस्टेबल ने ऐसे बचाया, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मुंबई में एक चलती ट्रेन में एक महिला के साथ हादसा होते-होते बच गया. दरअसल लोकल ट्रेन के नीचे घीसटती पैसेंजर को महिला कांस्टेबल ने अपनी बहादुरी से बचाया, जिसका वीडियो देख आप हैरान हो जाएंगे.

लोकल ट्रेन के नीचे घीसटती पैसेंजर को महिला कांस्टेबल ने ऐसे बचाया, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
( Image Source:  X-VishooSingh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 8 Feb 2025 7:58 PM

मुंबई के पूर्वी उपनगर में एक पुलिस कांस्टेबल ने बेहद बहादुरी का काम किया. यह घटना चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन की है, जहां स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन ने एक महिला को घसीटा, जिसे पुलिस ने बचाया. यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई और इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस मामले में पुलिस के मुताबिक महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान महिला का कपड़ा दूसरे पैसेंजर की ज़िप में फंस गया और ट्रेन के चलते समय वह प्लेटफॉर्म पर घसीटती चली गई. लेकिन महिला की किस्मत अच्छी थी कि उसे एक पुलिस कांस्टेबल ने उसे बचा लिया.

कैसे हुआ हादसा?

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी, महिला ने अपना बैलेंस खो दिया और प्लेटफॉर्म पर घसीटती चली गई, जबकि उसने पहियों के नीचे आने से बचाने के लिए खुद को छुड़ाने की कोशिश की. महिला कांस्टेबल की सूझबूझ ने पैसेंजर की जान बचा ली. अच्छी बात यह है कि महिला को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. पुलिस ऑफिसर ने महिला कांस्टेबल के इस साहसी कदम पर उनकी तारीफ की.

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल रूपाली कदम ने संघर्ष को देखा और तुरंत महिला को चलती ट्रेन से खींच लिया. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं प्लेटफॉर्म पर गिर गईं. अधिकारी ने बताया कि सतर्क मोटरमैन ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कोई घायल नहीं हुआ.

Viral Video
अगला लेख