Begin typing your search...

मॉडर्न मां की तरकीब कर देगी हैरान, ना रहेगा बाल ना बनेगा बॉयफ्रेंड; Viral Video

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसकी मां ने एक नाई से उसके बाल काटने को कहा. इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है. वीडियो में लड़की की मां जबरदस्ती अपनी बेटी के बाल काटती नजर आ रही थी.

मॉडर्न मां की तरकीब कर देगी हैरान, ना रहेगा बाल ना बनेगा बॉयफ्रेंड; Viral Video
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Feb 2025 4:54 PM

यह सही है कि बच्चों को एक हद तक डिसिप्लिन में रखना जरुरी है, लेकिन सवाल उठता है कि किस दायरे तक?. अक्सर हम सभी ने देखा है कि हमारी पुरानी जनरेशन बच्चों के मामलों में बेहद स्ट्रिक्ट रही है, वहीं अब की जनरेशन के बच्चों को फ्रीडम के साथ प्राइवेसी चाहिए.

हालांकि मुद्दा इस बात का है कि आखिर माता-पिता को किस हद तक रह कर बच्चों के जीवन में हस्तक्षेप करना चाहिए?. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सोशल मीडिया की एक वायरल वीडियो में जहां एक मां अपनी बेटी की पति इतनी निर्दयी हो गई कि उसे अपनी बेटी के आंसू तक नहीं दिखाई दिए.

कटवाए बेटी के बाल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसकी मां ने एक नाई से उसके बाल काटने को कहा. इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है. वीडियो में लड़की की मां जबरदस्ती अपनी बेटी के बाल काटती नजर आ रही थी. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, मां अपनी बेटी को कॉलेज में लड़कों से दोस्ती करने से रोकना चाहती थी. वीडियो में लड़की को कुर्सी पर बैठकर अपनी मां से उसके बाल न काटने की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. वह लगातार रोती रही, लेकिन उसकी मां अपने फैसले पर अड़ी रही. लड़की ने अपनी मां को आश्वासन दिया था कि वह कॉलेज में लड़कों से बात नहीं करेगी, इसके बावजूद नाई को उसके बाल और भी छोटे करने का निर्देश दिया गया.

लोगों ने की आलोचना

एक बार जब वीडियो ऑनलाइन सामने आया, तो इससे व्यापक गुस्सा फैल गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मां के कार्यों की निंदा की, यह तर्क देते हुए कि इस तरह की स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन से बच्चों को जीवन भर अपने माता-पिता से नाराज़ रहना पड़ सकता है. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि इस हरकत ने बेटी को हमेशा के लिए बागी बना दिया है. अन्य लोगों ने इसे डिसिप्लिन का अनुचित और हानिकारक तरीका बताकर इसकी आलोचना की.

Viral Video
अगला लेख