Begin typing your search...

बेटे जीत अडानी की शादी में गौतम अडानी ने 10 हजार करोड़ रुपये दिए दान, इन कामों में लगेगा पैसा

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने दिवा शाह से रचाई है. यह शादी सिंपल तौर तरीकों से हुई थी, जिसमें केवल करीबी लोगों को ही बुलाया गया था. अपने बेटे की शादी के खास मौके पर गौतम अडानी ने 10 हजार करोड़ रुपये दान किए, जिसका इस्तेमाल समाज के लिए किया जाएगा.

बेटे जीत अडानी की शादी में गौतम अडानी ने 10 हजार करोड़ रुपये दिए दान, इन कामों में लगेगा पैसा
X
( Image Source:  x-gautam_adani )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Feb 2025 10:57 AM IST

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने शादी रचा ली है. इस शादी के बारे में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा था कि उनके बेटे की शादी साधारण और पारंपरिक तरीके से की जाएगी. अपनी बात पर कायम रहते हुए उन्होंने अपने बेटे की शादी को बेहद सिंपल रखा. इतना ही नहीं, 10,000 करोड़ रुपये दान भी किए.

शादी में दिया गया यह तोहफा अलग-अलग सोशल कामों में लगाया जाएगा. इस मामले में गौतम अडानी के करीबी सूत्र का कहना है कि उन्होंने यह जो दान किया है वह सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा परमात्मा है से प्रेरित हैं.

कहां इस्तेमाल होगा पैसा?

इस दान का बड़ा हिस्सा हेल्थ सर्विस, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए फाइनेंस किए जाने की उम्मीद है. इस पहल से समाज के सभी वर्गों को किफायती ग्लोबल लेवल पर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, K-12 स्कूलों, रोजगार और एडवांस ग्लोबल स्किल्स एकेडमी के नेटवर्क तक एक्सेस पर फोकस करना है.

गौतम अडानी ने किया पोस्ट

शादी से ठीक दो दिन पहले गौतम अदानी ने विकलांग नवविवाहित महिलाओं की मदद के लिए एक कार्यक्रम 'मंगल सेवा' की घोषणा की थी. शुरुआत में हर साल 500 ऐसी महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की फाइनेंशियल मदद दी जाएगी. जीत अदानी ने इस पहल को शुरू करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की.

कौन हैं जीत अडानी?

जीत अडानी फिलहाल अडानी एयरपोर्ट्स में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. यह छह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करते हैं और नवी मुंबई में सातवें हवाई अड्डे के काम की देखरेख करते हैं. जीत यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज के स्टूडेंट रह चुके हैं.

अगला लेख