Begin typing your search...

चाचा की डिमांड, दूल्हा दिखाए CIBIL स्कोर, फिर टूटी शादी

अब शादी के लिए कई चीजें देखी जाती हैं. सोचिए क्या हो जब सिबिल स्कोर के चलते रिश्ता टूट जाए? ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. दूल्हन के चाचा के कहने पर लड़के का सिबिल स्कोर देखा गया. लड़के पर कई लोन होने के कारण रिश्ता तोड़ दिया गया.

चाचा की डिमांड, दूल्हा दिखाए CIBIL स्कोर, फिर टूटी शादी
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 8 Feb 2025 11:30 AM

शादी के मामले में हर चीज पर सोचा जाता है. खासतौर पर बात जब अरेंज मैरिज की है. कई चीजों के आधार पर ही रिश्ते बनते और टूटते हैं. महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दुल्हन को ऐसी बात पर रिजेक्ट किया, जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे. क्या आप सोच सकते हैं कि CIBIL स्कोर पर शादी टूट सकती है? अब इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शादी तय होने से पहले रिश्ता तोड़ दिया गया, क्योंकि दूल्हे के होने वाले चाचा ने लड़की का CIBIL स्कोर चेक करने पर जोर दिया था. इस पर जब लड़के ने CIBIL स्कोर दिखाने के लिए हामी भरी, तो चीजें पूरी तरह से बदल गईं.

कैसा था CIBIL स्कोर?

चाचा ने जब CIBIL स्कोर देखा था, तो वह इस बात से बहुत खुश नहीं थे. कहा जा रहा है कि यह देख दुल्हन का परिवार हैरान था कि होने वाले दूल्हे के नाम पर अलग-अलग बैंकों से कई लोन थे. इतना ही नहीं, लड़के का CIBIL स्कोर भी कम था. बता दें कि लो सिबिल स्कोर खराब क्रेडिट हिस्ट्री को दिखाता है. यह आमतौर पर इर्रेगुलर पेमेंट, लोड डिफॉल्ट और इनस्टेबिलिटी को दिखाता है.

चाचा ने तोड़ी शादी

सिबिल स्कोर देखने के बाद दुल्हन के चाचा शादी के खिलाफ थे. उनका कहना था कि इतनी सारी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स वाला इंसान उनकी भतीजी के लिए सही मैच नहीं होगा, क्योंकि वह अपनी होने वाली पत्नी को फाइनेंशियल सिक्योरिटी नहीं दे पाएगा. इस बात पर महिला के परिवार के अन्य सदस्य भी सहमत हुए और इसके चलते उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया.

CIBIL स्कोर क्या है?

CIBIL स्कोर एक तीन डिजिट नंबर है, जो किसी व्यक्ति के क्रेडिट हिस्टी के बारे में बताती है. यह 300 से 900 तक होता है. जबकि हाई नंबर अच्छे फाइनेंशियल कंडीशन को दिखाता है. वहीं, कम स्कोर इसके विपरित होता है. लोन के लिए बैंक वाले CIBIL स्कोर ही देखते हैं, जिसे लोन चुकाने की संभावना भी शामिल है.

India News
अगला लेख