क्यों बनी सोनम अपने ही पति की हत्यारिन? कौन से वो 15 सवाल हैं जिसका जवाब जानना चाहेगी शिलांग पुलिस
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी सबसे बड़ा रहस्य बन चुकी है. नई-नवेली दुल्हन ने हनीमून पर पति की हत्या क्यों की? क्या शादी सिर्फ एक जाल था? शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम से पूछताछ के लिए 15 अहम सवाल तय किए हैं, जिनसे रिश्ते, साजिश और सोशल मीडिया की चालाकी जैसे कई राज़ सामने आने की उम्मीद है.

राजा रघुवंशी मर्डर केस की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप उसी महिला पर है, जिसने शादी के सात फेरे लिए थे, यानी सोनम रघुवंशी. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने ही सुहाग का अंत कर दिया? क्या यह कोई निजी रंजिश थी, भावनात्मक धोखा या फिर किसी गहरे षड्यंत्र की परिणति? शिलॉन्ग पहुंची सोनम से पूछताछ की तैयारी पूरी हो चुकी है, और पुलिस को उम्मीद है कि अब सच्चाई सामने आएगी.
शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को अलग-अलग पूछताछ की रणनीति बनाई है. सोनम से सबसे अधिक सवाल किए जाने की संभावना है, क्योंकि पूरे कांड की स्क्रिप्ट उसके इर्द-गिर्द घूमती है. पुलिस जानना चाहती है कि राज से उसके रिश्तों की गहराई कितनी थी, शादी करने का निर्णय क्यों लिया और हत्या की साजिश कब, कैसे और किसके इशारे पर रची गई. यह भी देखा जाएगा कि पांचों आरोपी अलग-अलग क्या कहते हैं और जब आमने-सामने बैठाए जाएंगे, तो कौन-कौन टूटता है.
पुलिस कौन-कौन से करेगी सवाल
1. जब प्यार राज से था, तो शादी राजा से क्यों की?
2. क्या तुम्हारे परिवार को तुम्हारे और राज के अफेयर की पहले से जानकारी थी?
3. क्या राज कुशवाहा तुम्हें किसी तरह ब्लैकमेल कर रहा था?
4. राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स का इंतज़ाम कैसे और कब किया गया?
5. क्या इस हत्या को किसी दबाव या डर के कारण अंजाम दिया गया?
6. हवाला के जरिए मिले पैसों के लिए किससे संपर्क किया गया और वह डील कैसे हुई?
7. क्या हत्याकांड की प्लानिंग सिर्फ तुम्हारी थी या राज के साथ मिलकर की गई?
8. सुपारी किलर्स को कितनी रकम दी गई और वह पैसा किसने दिया - तुमने या राज ने?
9. हत्या की योजना कितने दिन पहले बनाई गई और उसमें कौन-कौन शामिल था?
10. क्या शादी का प्लान भी इसी साजिश का हिस्सा था, ताकि राजा को शिलांग ले जाया जा सके?
11. शिलांग में किलर्स से तुमने कैसे संपर्क रखा - कॉल, चैट या लोकेशन शेयरिंग?
12. अगर किलर्स फेल होते तो क्या तुम वाकई राजा को सेल्फी लेते वक्त धक्का देने वाली थी?
13. हत्या के बाद इंदौर, गाजीपुर और नेपाल भागने की योजना किसकी थी और कैसे तैयार हुई?
14. हत्या में इस्तेमाल हथियार कैसे खरीदा गया - ऑनलाइन ऑर्डर क्यों और कहां से किया?
15. क्या इस मर्डर प्लान में कोई और रिश्तेदार या दोस्त भी शामिल था, जिसे तुम अब तक छुपा रही हो?
सोशल मीडिया की चुप्पी और पोस्ट की चालाकी
जांच में एक और बात सामने आई जो इस पूरी कहानी को और संदिग्ध बना देती है. सोनम और राजा ने हनीमून ट्रिप के दौरान एक भी सेल्फी नहीं ली, न ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया गया. एक नवविवाहित जोड़े के लिए यह असामान्य है. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि राजा की मौत के तुरंत बाद, दोपहर 2:15 बजे उसके अकाउंट से एक भावनात्मक पोस्ट किया गया, "हमारा साथ सात जन्मों का है." सवाल है कि क्या यह पोस्ट भी प्लान का हिस्सा थी? और किसने पोस्ट किया?
भावनाओं के नीचे दबी साजिश की परत
यह केस अब सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि भावना, विश्वास और धोखे की साजिश बन चुका है. सोनम का विवाह, हनीमून की साजिश, सोशल मीडिया की चुप्पी और मौत के बाद की एक्टिविटी. हर चीज पुलिस को एक गहरी स्क्रिप्ट की ओर इशारा कर रही है. शिलॉन्ग पुलिस अब उन हर सवालों के जवाब तलाश रही है जो एक पत्नी को हत्यारिन में बदलते हैं और एक हनीमून को मौत की मंजिल बना देते हैं.