Begin typing your search...

राज लड़कियों से बात नहीं करता था, टोना हुआ होगा- चुन्नी देवी, मां - शादी से पहले राजा से बात करने से कतराती थी सोनम- उमा देवी, मां

राजा रघुवंशी मर्डर केस में जहां पुलिस तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, वहीं अब पीड़ित और आरोपी पक्ष की मांओं के बयान भावनात्मक मोड़ ले चुके हैं. राजा की मां उमा रघुवंशी इसे सोची-समझी साजिश बताती हैं, जबकि आरोपी राज की मां चुन्नी देवी इसे काला जादू और मासूम बेटे की बदनामी मानती हैं.

राज लड़कियों से बात नहीं करता था, टोना हुआ होगा- चुन्नी देवी, मां - शादी से पहले राजा से बात करने से कतराती थी सोनम- उमा देवी, मां
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Jun 2025 1:09 PM IST

Raja Raghuvanshi murder case : राजा रघुवंशी मर्डर केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और उसे लेकर तमाम खुलासे भी हो रहे हैं. फिलहाल मेघायल पुलिस सोनम को लेकर शिलॉन्‍ग गई है जहां आगे की जांच जारी है. वहीं मामले में पकड़े गए अन्‍य आरोपियों को भी मेघालय ले जाया गया है. इस बीच राजा और सोनम दोनों के परिवार वालों के कई बयान भी सामने आए हैं. वहीं राज कुशवाहा, जिसपर हत्‍या का आरोप है, उसकी मां ने भी अपनी बात रखी है. राज की मां चुन्‍नी देवी और राजा की मां उमा रघुवंशी की बातें सुनकर आपका भी कलेजा मुंह को आ जाए. मां चुन्नी देवी और उमा रघुवंशी की बातें सुनकर रूह कांप उठती है.

चुन्‍नी देवी कहती हैं कि उनका बेटा राज इतना सरल है कि चप्पल न होने पर दूसरों को अपनी चप्पल दे देता है और खुद नंगे पांव रहता है. वह सवाल पूछती हैं कि अगर सोनम के साथ उसका कोई चक्‍कर होता तो किसी को तो पता चलता?

वहीं उमा रघुवंशी का कहना है कि उनका बेटा राजा, सोनम से शादी को लेकर वह बेहद गंभीर था, लेकिन सोनम की रहस्यमय चुप्पी और हनीमून के नाम पर मेघालय ले जाकर की गई हत्या इस पूरे मामले को एक सोची-समझी साजिश में बदल देती है. मां का आरोप है कि यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि एक भावुक बेटे के विश्वास की निर्मम हत्या है, जिसकी योजना पहले से रची गई थी. वहीं राज की मां अपने बेटे को लेकर कुछ अलग ही बातें बता रही हैं. आज तक ने चुन्‍नी देवी और उमा रघुवंशी से बात की है.

उमा रघुवंशी, राजा की मां

मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था? मेरा बेटा बताता था कि सोनम ज्यादा बात नहीं करती थी किसी से. फिर मैंने उसकी मां से पूछा कि ऐसा क्यों वो कर रही है. उसकी मां ने बताया कि वो ऐसी ही है. वो ज्यादा किसी से बात नहीं करती. उसका दो तीन साल से अक्सर सर दर्द करता रहता था. अगर कोई इनकी बेटी का लफड़ा था तो हमें पहले बताना चाहिए था. हमारा राजा पूरी तरह से शादी करने के मन में था. उसके दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा था. हम तो सोनम को रानी बनाकर रखना चाह रहे थे. अब हमने अपना बेटा खो दिया है. सोनम की मां को सब कुछ पता होगा. उसे हमें बताना चाहिए था. राजा को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग थी. हनीमून के लिए उन्हें विदेश जाना था, बल्कि सोनम उसे मेघालय ले गई. इन सबकी पहले से पूरी प्लानिंग थी.

चुन्नी देवी, राज की मां

मेरा बेटा सही था. बहुत नेक था वो. वो इतना साधारण था कि वो जब भी बाहर जाता था और किसी सब्जीवाले या किसी के पैर में चप्पल नहीं देखता तो वो अपनी चप्पल उतारकर उन्हें पहनने को दे दता था. इसके बाद वो बिना चप्प्पल के कई दिन रहता था. मैं अक्सर उसे ऐसी बातों के लिए डांटती रहती थी. अगर सोनम के साथ राज का कुछ चक्कर चल रहा था तो बाहर किसी को तो कम से कम पता चल ही जाता. सोनम को वो दीदी बोलता था. राज शादी में नहीं गया था. मेरे पास और कोई नहीं मेरे बेटे के अलावा. मेरा बच्चा किसी लड़की से बात नहीं करता था. उसके साथ किसी ने जादू टोना किया होगा. थोड़ा मेरे राज पर रहम कर दीजिये. अगर कोई राज से मिलता तो उसे पता चलता.

crime
अगला लेख