Raja Raghuvanshi Murder: प्लान A फेल होता तो सोनम का प्लान B था तैयार, हवाला से मिली थी सुपारी की रकम
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी सोनम ने सुपारी किलर्स के फेल होने की स्थिति में खुद राजा को शिलॉन्ग में सेल्फी के बहाने खाई में ढकेलने की प्लानिंग की थी. जांच में हवाला कनेक्शन और नेपाल भागने की तैयारी का भी पता चला है. पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' चलाकर इस जाल को बेनकाब किया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक की सबसे खौफनाक परत खुल चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अगर सुपारी किलर्स हत्या करने में नाकाम होते, तो सोनम ने पति की मौत का वैकल्पिक तरीका भी तय कर रखा था. उसका प्लान B ये था कि वह शिलॉन्ग की किसी ऊंची पहाड़ी पर राजा को ले जाकर सेल्फी के बहाने नीचे ढकेल देती, ताकि हत्या को एक हादसा दिखाया जा सके.
सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर इस हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. तीन दोस्तों को सुपारी देकर राजा को शिलॉन्ग बुलवाया गया, जहां उन्होंने हत्या की. लेकिन यदि ये कातिल असफल होते तो सोनम खुद हत्या करने को तैयार थी. यह पूरी प्लानिंग इतनी बारीकी से की गई थी कि पुलिस को लंबे समय तक शक भी नहीं हुआ.
हवाला से हुई थी फंडिंग, बैंक खातों से जुड़ी सोनम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की तैयारी के लिए हवाला चैनल का भी इस्तेमाल किया गया. राज कुशवाह के फोन से हवाला लेनदेन की तस्वीरें मिली हैं. इतना ही नहीं, सोनम के बैंक खाते का भी इस्तेमाल किया गया. पीथमपुर के एक हवाला ऑपरेटर से 50 हजार रुपये मंगवाए गए थे, जिसे राज ने सुपारी किलर्स में बांटा. यह राशि हत्या की योजना और भागने के खर्चों के लिए थी.
शादी से ही शुरू हुई मौत की साजिश
इस प्रेम-हत्या कांड की शुरुआत 11 मई को हुई शादी से मानी जा रही है. शादी के दिन ही सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी. राज ने शादी में रोकर सहानुभूति भी जुटाई और उसी दिन कहा था, राजा को शिलॉन्ग ले आओ, वही काम निपटा देंगे. सोनम ने यह कहकर राजा को राजी किया कि 'कामाख्या के दर्शन के बिना हम एक नहीं हो सकते.'
हत्या के बाद नेपाल भागने की थी तैयारी
हत्या के बाद सोनम ने पूरे देश को चकमा देने की तैयारी भी कर ली थी. पहले वह सिलिगुड़ी के रास्ते इंदौर पहुंची, फिर गाजीपुर. सूत्र बताते हैं कि आगे उसका अगला ठिकाना नेपाल होना था. पुलिस को ये भी शक है कि नेपाल भागने में मदद के लिए वह किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क में थी.
ऑपरेशन ‘हनीमून’ ने खोली परतें
इस केस को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से विशेष अभियान चलाया. 120 से ज्यादा अफसरों को शामिल किया गया और 42 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं. तभी जाकर केस के हर टुकड़े को जोड़ना संभव हुआ. जिस पत्नी को राजा ने प्यार से साथ ले जाकर हनीमून मनाया, उसी ने उसे मौत की साजिश में धकेल दिया. पुलिस अब सोनम के फरारी नेटवर्क की भी जांच कर रही है.