Begin typing your search...

पति की हत्या कर ट्रेन से पहुंची इंदौर, प्रेमी संग रची अगली चाल; सोनम रघुवंशी की फरारी में हर मोड़ पर मिली साजिश

सोनम रघुवंशी ने राजा की हत्या के दो दिन बाद प्रेमी राज कुशवाहा से इंदौर में मुलाकात की थी. वह देवास नाका के किराये के कमरे में रुकी और फरारी की योजना बनी. वीडियो कॉल पर पुलिस के सामने खुला यह राज, अब केस की जांच में नया मोड़ बन गया है. शिलांग पुलिस ने सोनम को रिमांड पर लिया है.

पति की हत्या कर ट्रेन से पहुंची इंदौर, प्रेमी संग रची अगली चाल; सोनम रघुवंशी की फरारी में हर मोड़ पर मिली साजिश
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Jun 2025 10:10 AM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की भूमिका सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं रही. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोनम ने राजा की हत्या के दो दिन बाद, यानी 25 जून को सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन पकड़कर इंदौर का रुख किया. यहां वह देवास नाका क्षेत्र में किराए के एक कमरे में तीन दिन तक रुकी और हत्या के सह-आरोपी राज कुशवाहा से कई बार मुलाकात की. पुलिस को आशंका है कि ये मुलाकातें केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि आगे की फरारी और सबूत मिटाने की रणनीति का हिस्सा थीं.

पूछताछ के दौरान सोनम और राज के बीच विवाद हो गया, जो पुलिस के लिए वरदान साबित हुआ. एक आरोपी विशाल उर्फ विक्की के घर से जब पुलिस उसका मोबाइल फोन नहीं ढूंढ पाई, तो राज और विक्की की पिटाई की गई. राज ने टूटते हुए कहा कि वह फोन सोनम के पास है. इस पर पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए सोनम से संपर्क किया, जो उस वक्त पटना के फुलवारी शरीफ थाने में थी. राज द्वारा लगाए गए आरोपों को सोनम ने खारिज कर दिया, जिससे पुलिस को नया संदेह पैदा हुआ.

वीडियो कॉल पर हुआ आमना-सामना

डीएसपी विपुल दास ने वीडियो कॉल पर ही सोनम और राज को आमने-सामने कर दिया. इस आमने-सामने की बातचीत में सोनम भड़क उठी और गलती से इंदौर जाने की बात कबूल बैठी. पुलिस इस जानकारी से चौंक गई और तुरंत पूछताछ की दिशा बदल दी गई. सोनम ने बताया कि वह 25 जून को इंदौर पहुंची थी और 27 जून तक देवास नाका क्षेत्र में एक कमरे में रुकी रही, जहां उसने राज से भी मुलाकात की.

सोनम ने बताई हत्या से लेकर भागने तक की पूरी कहानी

पूछताछ में सोनम ने कबूला कि उसने इंदौर में राज के साथ राजा की हत्या से लेकर भागने तक की पूरी कहानी शेयर की थी. राज ने उसे समझाया कि इंदौर अब सुरक्षित नहीं रहा क्योंकि हत्या की खबर पूरे देश में फैल चुकी थी. इसके बाद ही राजा ने सोनम के लिए टैक्सी की व्यवस्था कर उसे गाजीपुर भेज दिया. पुलिस का मानना है कि राज ने सोनम को फरार कराने में अहम भूमिका निभाई.

फरारी में मदद करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

शिलांग पुलिस के एसपी विवेक सियेम ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनम के बयानों की सत्यता जांची जा रही है. उसे दोबारा कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि उससे और खुलासे कराए जा सकें. साथ ही, पुलिस उन सभी लोगों की तलाश में है जिन्होंने सोनम को फरार करने, ठहराने या सबूत छिपाने में कोई भूमिका निभाई हो. जांच में इंदौर के कई संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है.

इंदौर में रहना बना नए सवालों का कारण

सोनम का इंदौर आना इस पूरे हत्याकांड की परतों को और उलझा रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक भावनात्मक मुलाकात थी या हत्या के बाद संभावित सबूत मिटाने की एक और साजिश? पुलिस को इंदौर में मिले किराये के कमरे, ट्रेवल रूट, और फोन रिकॉर्ड्स से जांच में नए सुराग मिलने की उम्मीद है. सोनम का यह इंदौर कनेक्शन अब जांच का सबसे अहम सिरा बन गया है.

crime
अगला लेख