20 लाख रुपये का इनाम, पाकिस्तान से ली ट्रेनिंग... पहलगाम आतंकी हमले का मोस्टवांटेड Adil Thokar कौन?
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान लेने वाले छह आतंकियों में आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी भी शामिल है. उस पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. उसे मोस्टवांटेड घोषित किया गया है. ऐसा कहा जाता है कि आदिल ने ही बैसरान घाटी के बारे में आतंकियों को जानकारी दी थी. वह पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ले चुका है. आइए, उसके बारे में और जानते हैं...

Who Is Adil Thokar Alias Adil Guree: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में मरने वालों में नेपाल का एक नागरिक भी शामिल था. इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ शेख और आदिल थोकर (आदिल गुरी) को कहा जा रहा है. इन दोनों को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया. सभी सेना की वर्दी पहने हुए थे. उन्होंने लोगों को कलमा सुनाने और अपना नाम बताने के लिए मजबूर किया. हमले के बाद आदिल और आसिफ के घर को ध्वस्त कर दिया गया.
कौन है आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी?
- आदिल थोकर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक के गुरी गांव का रहने वाला है. वह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों अली भाई और हासिम मुसा के साथ पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रचने का मुख्य आरोपी है.
- तीनों ने हमले के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए कोड नेम मूसा, यूनुस और आसिफ का इस्तेमाल किया.
- अनंतनाग पुलिस ने तीनों की सूचना देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
- आदिल ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले उसने वहां आतंकी ट्रेनिंग ली थी.
- पाक से वापस लौटने पर आदिल कुछ दिन तक गायब रहा और किसी भी प्रत्यक्ष ऑपरेशन में शामिल नहीं हुआ. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे कई मौके पर दक्षिण कश्मीर में देखा था.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल ने आतंकियों के लिए गाइड की भूमिका निभाई, क्योंकि वह पहलगाम के बैसरन घाटी के इलाके से अच्छी तरह वाकिफ था.
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, आदिल के घर को बम विस्फोट से उड़ा दिया गया, जिससे यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि आतंकवादियों के खिलाफ कोई भी सहनशीलता नहीं होगी.
- पुलिस और सुरक्षा बल आदिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
- आदिल की गिरफ्तारी से पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का पता चल सकता है और अन्य आतंकवादी गतिविधियों का पर्दाफाश हो सकता है.
भारत ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
भारत सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, यह आरोप लगाते हुए कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन प्रदान करता है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान से जुड़े कुछ राजनयिकों को भी निष्कासित किया है.