Begin typing your search...

चुपचाप कौन पढ़ रहा आपकी चैट? Paytm फाउंडर ने WhatsApp AI को लेकर जताई चिंता तो उठे सवाल

पेटीएम संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने WhatsApp यूजर को AI द्वारा चैट पढ़ने के बारे में चेतावनी दी है. उन्होंने इसके यूजर से गोपनीयता सेटिंग चालू करने का सुझाव दिया है. ताकि उनके हित सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने पर आपका मैसेज केवल वही पढ़ सकता है, जिसे आप शेयर करते हैं.

चुपचाप कौन पढ़ रहा आपकी चैट? Paytm फाउंडर ने WhatsApp AI को लेकर जताई चिंता तो उठे सवाल
X
( Image Source:  @StartupNewsFyi )

क्या आपकी प्राइवेट चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं? इसका जवाब है नहीं. ऐसा इसलिए कि पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सऐप के नए AI फीचर पर चिंता जताई है. उनका सवाल है कि कहीं यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी चैट को पढ़ तो नहीं रहा. इस बयान के बाद यूजर्स के बीच सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर नई बहस छिड़ गई है. आखिर कितना सुरक्षित है, आपका चैट डेटा और क्या एआई (AI) आपकी निजता पर असर डाल सकता है?

दरअसल, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने WhatsApp उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि यह ऐप अब AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) को यूजर्स की चैट पढ़ने की इजाजत दे रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसके यूजर्स को सावधान करते हुए कहा है कि एआई (AI) को ऐसा करने से रोकने के लिए आप अपना सेटिंग चालू कर दें.

पेटीएम सीईओ के एक्स पोस्ट में क्या है?

विजय शेखर शर्मा ने X पोस्ट में कहा, "अगर आप WhatsApp ग्रुप का हिस्सा हैं, तो आज से WhatsApp AI को चैट पढ़ने की अनुमति दे रहा है, इसलिए जरूरी है कि एडवांस्ड चैट प्राइवेसी सेटिंग को चालू कर दें."

WhatsApp पर संदेश हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं. ताकि केवल आप और आपके साथ चैट करने वाले लोग ही उन्हें पढ़ या साझा कर सकें. WhatsApp पर मेटा AI पूरी तरह से वैकल्पिक है और अगर आप अपनी चैट में मेटा AI को मैसेज या इनवाइट करते हैं तो यह केवल वही पढ़ सकता है जो आप इसके साथ शेयर करते हैं.

WABetaInfo नाम के एक अकाउंट हैंडल ने इसे "सटीक नहीं" बताया. इसने बताया कि केवल मेटा AI का जिक्र करने वाले मैसेज ही इसके साथ शेयर किए जाते हैं और यूजर्स मैसेज इन्फो स्क्रीन खोलकर यह जांच सकते हैं कि मेटा AI ने उनका मैसेज पढ़ रहा है या नहीं.

इंटरैक्ट करना या न करना आपकी पसंद

अगर आप एडवांस्ड चैट प्राइवेसी को चालू करते हैं, तो आप कुछ AI फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके मैसेज मेटा AI के साथ अपने आप शेयर हो जाते हैं. इसके अलावा, मेटा AI के साथ इंटरैक्ट करना या न करना हमेशा आपकी पसंद पर निर्भर करता है.

मेटा ने अपने AI असिस्टेंट को सीधे WhatsApp में इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है, जिससे यह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप सिर्फ़ एक चैट प्लेटफ़ॉर्म से कहीं ज़्यादा बन गया है। मेटा AI के साथ, यूज़र्स ऐप छोड़े बिना सवाल पूछ सकते हैं, टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं, इमेज बना सकते हैं और रीयल-टाइम सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह फ़ीचर रोजमर्रा की बातचीत को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे मैसेज लिखना, इवेंट प्लान करना या जल्दी से जानकारी ढूँढ़ना.

ऐसे करें एडवांस चैट प्राइवेसी चाल

1. सेटिंग्स में जाकर अपने चैट एप्लिकेशन में सेटिंग्स मेनू पर जाएं.

2. फिर गोपनीयता अनुभाग में "उन्नत चैट गोपनीयता" खोजने के लिए स्क्रॉल करें.

3. उन्नत चैट गोपनीयता पर टैप करें और इसे "बंद" से "चालू" पर स्विच करें.

4. सेटिंग में बदलाव की पुष्टि के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें. यह सुनिश्चित करते हुए कि आपकी चैट की नई सुविधा के साथ सुरक्षित हैं.

India News
अगला लेख