Begin typing your search...

'कहां से आए 2 करोड़ वोट, क्या EVM गर्भवती '? संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल

शिवसेना नेता संजय राउत ने ईवीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि महायुति की जीत का मजाक उड़ाते हुए इसे EVM का कमाल बताया. राउत ने यह भी दावा किया कि राज्य के लिए सभी महत्वपूर्ण निर्णय दिल्ली में लिए जाएंगे. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा और केंद्र में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वाला 'तीन मूर्ति' मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा.

कहां से आए 2 करोड़ वोट, क्या EVM गर्भवती ? संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल
X
( Image Source:  Credit- ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 1 Dec 2024 12:06 PM IST

Sanjay Raut On EVM: महाराष्ट्र में हाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई. चुनाव में महायुति को जीत हासिल हुई है. परिणाम आने के इतने दिनों के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार पर तनाव देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा सस्पेंस तो मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के नाम पर बना हुआ है. इस बीच संजय राउत ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 20 नवंबर को जब महाराष्ट्र में वोटिंग हुई थी तो प्रदेष में 5 करोड़ 70 लाख लोगों ने वोट किया था. 23 नंवबर को 7 करोड़ 70 लाख वोट गिने गए. ये ऊपर के 2 करोड़ वोट वहां से आए? ये इतना कैसे हो गया? क्या ईवीएम गर्भवती है? इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मंदिर बनाने का दिया प्रस्ताव

शिवसेना नेता ने भाजपा पर तंज कसा और केंद्र में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वाला 'तीन मूर्ति' मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा कि 'वह हमेशा उपमुख्यमंत्री थे और वह उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद उनके चेहरे की चमक गायब हो गई थी, जो अब लौट आई है- यह ईवीएम का कमाल है.'

शिवसेना ने की थी मांग

विधानसभा चुनाव में हार के बाद संजय राउत ने शिवसेना के नेता अंबादास दानवे ने उद्धव ठाकरे से महाविकास अघाड़ी से निकालने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि बीएमसी समेत निकाय चुनाव यूबीटी को अकेले लड़ना चाहिए. इस पर संजय राउत ने कहा कि विधानसभा की हार की समीक्षा अघाड़ी की तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी. हालांकि निकाय चुनाव से जुड़े फैसले बाद में लिए जाएंगे. बता दें कि चुनाव नें शिवसेना को सिर्फ 20 सीटें मिलीं. राउत ने कहा कि जब तक ईवीएम हटाकर मतपत्र से चुनाव शुरू नहीं किया जाएगा, तब तक महाराष्ट्र की तरह लोकतंत्र की हत्या होती रहेगी.

जनादेश चुराया गया- राउत

राउत ने अपने पोस्ट में कहा, "देश उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने लोगों का जनादेश चुराया है. इंतजार करें और देखें कि आगे क्या होता है." उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया जिस पर लिखा था- "जिसका ईवीएम, उसकी लोकतंत्र." इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा और सरकार गठन में देरी को लेकर महायुति पर सवाल उठाए. एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे बालासाहेब ठाकरे के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी का भविष्य दिल्ली में तय होता है.

अगला लेख