एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, शपथ ग्रहण की जगह और तारीख फिक्स; महाराष्ट्र CM फेस पर सस्पेंस बरकरार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार के गठन में देरी हो रही थी, लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री पद और अन्य अहम पदों को लेकर विवादों के चलते सरकार का गठन नहीं हो पा रहा था. साथ ही अब एकनाथ शिंदे की तबियत ख़राब हो गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार के गठन में देरी हो रही है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बुखार और थकान के कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वह इस समय अपने गांव सतारा में हैं. दिल्ली से लौटने के बाद वे मुंबई में कुछ समय रुके थे और फिर अचानक सतारा के लिए निकल गए. वहीं चर्चा है कि एकनाथ शिंदे इन दिनों नाराज चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार 5 दिसंबर को शपथ ले सकती है. शपथग्रहण के भव्य आयोजन के लिए मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान को चुना गया है. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री यहीं शपथ लेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्रियों का शपथ होगा.
कब होगी विधायक दल की बैठक?
सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने सरकार के शपथग्रहण की कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले खुद पूरे मामले में एक्टिव नजर आ रहे हैं. बावनकुले ही विधायकों को शपथ ग्रहण की जानकारी दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक मुंबई में होगी. इस बैठत में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. विधायक दल के नेता चुनने के लिए भाजपा केंद्र से पर्यवेक्षक भेजेगी.
महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री पद और अन्य अहम पदों को लेकर विवादों के चलते सरकार का गठन नहीं हो पा रहा था. मुख्यमंत्री पद के लिए दो प्रमुख दलों, शिवसेना और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP), के बीच कुछ तनाव था, और अब गृह मंत्री पद को लेकर भी विवाद उत्पन्न हो गया है.
हालांकि, अब राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. यह फैसला उन विवादों के बावजूद लिया गया है जो गठबंधन के अंदर अलग-अलग पदों को लेकर उभरे थे. अब उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में जल्द ही एक स्थिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार के गठन में देरी हो रही थी.