Begin typing your search...

कहां हैं अतुल की बीवी निकिता और ससुराल वाले? बेंगलुरु पुलिस ने घर के बाहर लगाया नोटिस

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पुरुषों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर फिर से चर्चा को हवा दी है. अब इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद ली है, जिसके चलते वह अतुल के ससुराल वालों को गिरफ्तार करेंगे.

कहां हैं अतुल की बीवी निकिता और ससुराल वाले? बेंगलुरु पुलिस ने घर के बाहर लगाया नोटिस
X
( Image Source:  Instagram/__j_a_t_a_y_u_ )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Dec 2024 11:36 AM IST

कथित तौर पर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या की. अब इस घटना के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस की मदद लेने का फैसला लिया है. मुन्नेकोलाल के रहने वाले अतुल सुभाष 9 दिसंबर को अपने अपॉर्टमेंट के अंदर मृत पाए गए.

इसके बाद उनके भाई विकास कुमार ने सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जहां मराठाहल्ली पुलिस ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित मामला दर्ज किया. इसके अलावा, निकिता पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उनके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है.

उत्तर प्रदेश भेजी गई टीम

बेंगलुरु में पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि मराठाहल्ली पुलिस की एक टीम बुधवार को उत्तर प्रदेश भेजी गई थी. इस मामले में एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर यह तय करेंगे कि नोटिस जारी किया जाए या संदिग्धों को हिरासत में लिया जाए. वहीं, रिपोर्ट में कहा गया कि निशा और अनुराग बुधवार देर रात अपने जौनपुर घर से भाग गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें न्हें आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए दिखाया गया है.

भरण-पोषण का किया था मामला दर्ज

जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि हमें अभी तक बेंगलुरु पुलिस से कोई ऑफिशियल मैसेज नहीं मिला है. अतुल के ससुराल वालों के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि निकिता ने अतुल के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमें समझ में नहीं आ रहा है कि उसने अपनी जान क्यों ली? सच्चाई को उजागर करने के लिए जांच की जरूरत है.

निकिता के चाचा ने कही ये बात

वहीं, मीडिया से बात करते हुए निकिता के चाचा ने कहा कि मेरा इस मामले से कोई नाता नहीं है और तलाक का मामला पिछले तीन सालों से चल रहा है. हमारा परिवार दोषी नहीं है और सुभाष द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं है. बता दें कि इस मामले को चाचा को भी आरोपी बताया गया है. निकिता कानून की अदालत के सामने हर बात का जवाब देगी.

12 दिसबंर से है फरार

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को करीब 1 बजे निशा सिंघानिया और उनका बेटा पीयूष मोटरसाइकिल पर खोवा मंडी इलाके में अपने घर से निकले थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खोवा मंडी क्षेत्र में नियमित स्तर पर पुलिस की तैनाती की गई है.

नहीं मिले गिरफ्तारी के आदेश

इस बीच कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस को अभी तक निशा सिंघानिया और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश नहीं मिले हैं. बता दें कि निकिता और सुभाष की शादी अप्रैल 2019 में हुई थी और 2022 में उसने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.

अगला लेख