Begin typing your search...

हादसे की पर्ची नहीं खुली क्‍या? जब 'बाबा' सब कुछ जानते हैं, तो क्‍यों नहीं दिखा अहमदाबाद प्लेन क्रैश, सोशल में हल्‍ला

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अतीत और भविष्य दोनों पढ़ लेने का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या अन्य बाबाओं को एयर इंडिया प्लेन क्रैश दिखाई नहीं दिया. क्या इतने बड़े हादसे से पहले किसी बाबा को कोई संकेत नहीं मिला?

हादसे की पर्ची नहीं खुली क्‍या? जब बाबा सब कुछ जानते हैं, तो क्‍यों नहीं दिखा अहमदाबाद प्लेन क्रैश, सोशल में हल्‍ला
X

Ahmedabad Air India Plane Crash Predictions: देश में जब भी कोई बड़ा हादसा होता है, लोग सवाल उठाने लगते हैं, क्या सच में कोई भविष्यवाणी कर सकता है? खुद को कलयुग का ‘त्रिकालदर्शी’ बताने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हों या फिर अतीत और भविष्य दोनों पढ़ लेने का दावा करने वाले दूसरे बाबा, जब 12 जून को अहमदाबाद में आसमान से आग बरसी और 241 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं, तब ये सभी 'दिव्यदृष्टा' चुप क्यों रहे?

क्या इतने बड़े हादसे से पहले किसी बाबा को कोई संकेत नहीं मिला? क्या ये वही लोग नहीं हैं जो टीवी चैनलों पर आकर बोलते हैं, '2029 में युद्ध होगा', '2027 में भूकंप आएगा', 'फलाना नेता जीतेगा', वगैरह? फिर अचानक आसमान से गिरी मौत के बारे में कोई क्यों नहीं बोला? क्या भविष्यवाणी केवल TRP के लिए होती है? या फिर 'चुनिंदा' घटनाओं की ही दृष्टि होती है इन कथित संतों की?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का वीडियो वायरल

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पंडित धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे कहते हुए दिखाई देते हैं- हमको अभी-अभी मीडिया के द्वारा, सोशल मीडिया के द्वारा, हम बाहर हैं, यहां रात्रि हो गई है, लेकिन भारत के दोपहर काल में अभी अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश की घटना अत्यंत दुखद है. भगवान हनुमान जी के चरणों में परिवार के लिए बालाजी के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को बल दें, साहस दें. निश्चित रूप से अहमदाबाद की यह घटना हृदय विदारक है. हम हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि सब पर कृपा करें.

यूजर्स ने पूछा- आप तो भविष्यवाणी करते हैं, अहमदाबाद प्लेन क्रैश क्यों नहीं दिखा?

हंसराज मीना नाम के यूजर ने X पर पोस्ट कर कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जब आप भविष्य में होने वाली घटनाओं की भी भविष्यवाणी कर देते हैं तो आपको अहमदाबाद प्लेन क्रैश क्यों नहीं दिखा? इस हादसे में 242 लोग मरे , वहां क कोई ईश्वरीय संकेत क्यों नहीं मिला?

'बाबा जी ऑस्ट्रेलिया में मौज कर रहे हैं'

एक अन्य यूजर ने कहा- ये खुद कह रहे हैं कि सोशल मीडिया से इन्हें खबर मिली है. इसका मतलब अपने कार्यक्रम में गरीबों को जो भूत और भविष्य के चमत्कार दिखाते थे, वो सब रॉन्ग नंबर थे. दूसरे यूजर ने कहा- बाबा जी ऑस्ट्रेलिया में मौज कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने कहा- बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी में सबसे अच्छा है- कथावाचक बन जाना.

लोगों को हैरान और आकर्षित करती हैं बाबाओं की भविष्यवाणियां

भारत जैसे देश में, जहां धर्म और अध्यात्म जीवन के हर हिस्से में गहराई से जुड़ा है, वहां बाबाओं की भविष्यवाणियां लोगों को हैरान भी करती हैं और आकर्षित भी. किसी प्राकृतिक आपदा की चेतावनी हो, किसी बड़े नेता के भविष्य का खुलासा हो या फिर दुनिया में बदलाव की भविष्यवाणी, कई बार कुछ बाबाओं के कथन सच साबित होते दिखे हैं, जिससे उनके अनुयायियों की आस्था और भी गहरी हो जाती है. कई प्रसिद्ध संतों और बाबाओं ने अलग-अलग समय पर देश, समाज, राजनीति और दुनिया से जुड़ी अनेक भविष्यवाणियां की हैं. इनमें से कुछ समय के साथ चर्चित हो गईं, क्योंकि लोग मानते हैं कि वे सच साबित हुईं. नीचे कुछ प्रमुख संतों और उनकी चर्चित भविष्यवाणियां दी जा रही हैं:

1. श्री वेदव्यास और नास्त्रेदमस (हिंदू-यूनानी मिश्र स्रोत)

  • भविष्यवाणी: कलियुग में धार्मिक पतन होगा, भारत का उत्थान 21वीं सदी के मध्य में शुरू होगा.
  • स्थिति: कई इसे भारत की टेक्नोलॉजिकल और वैश्विक स्थिति में उभरते प्रभाव से जोड़ते हैं.

2. भगवान श्री आनंदचारी महाराज (पिछली सदी के प्रसिद्ध संत)

  • भविष्यवाणी: 2025-2026 के बीच भारत में बड़े राजनीतिक और भूगर्भीय परिवर्तन होंगे.
  • स्थिति: लोग इस भविष्यवाणी को वर्तमान वैश्विक युद्ध की आशंकाओं और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय भूमिका से जोड़ रहे हैं.

3. निंबकर महाराज (महाराष्ट्र)

  • भविष्यवाणी: 2020 के बाद दुनिया एक भीषण बीमारी और फिर बड़े युद्ध से गुजरेगी.
  • स्थिति: इसे कई अनुयायी कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़ते हैं.

4. बाबा जयगुरुदेव (उत्तर प्रदेश)

  • भविष्यवाणी: 2030 से पहले मानव जाति में एक बड़ा ‘आध्यात्मिक बदलाव’ आएगा। विज्ञान और अध्यात्म का मेल होगा.
  • स्थिति: AI और योग-आधारित जागरूकता के फैलने को इससे जोड़ा जाता है.

5. श्री गजानन महाराज (शेगांव, महाराष्ट्र)

  • भविष्यवाणी: भारत आत्मनिर्भर होकर पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।"
  • स्थिति: लोग इसे ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के स्वप्न से जोड़ते हैं.

6. सद्गुरु श्री शिवराम बाबा

  • भविष्यवाणी: पृथ्वी का चक्र 2025 से एक नई दिशा में घूमेगा. शक्तिशाली देश खुद संकट में पड़ेंगे.
  • स्थिति: इसे पर्यावरणीय आपदाओं और अमेरिका-चीन के तनावों से जोड़ा जा रहा है.

7. श्री शिरडी साईं बाबा

  • भविष्यवाणी: 100 वर्षों बाद मेरा नाम घर-घर में गूंजेगा और मेरे चमत्कारों का विस्तार पूरे विश्व में होगा.
  • स्थिति: आज साईं बाबा के अनुयायी पूरी दुनिया में फैले हैं.

कुछ और चर्चित भविष्यवाणियां:

  • भगवानदास बाबा ने दावा किया था कि 2020 के बाद दुनिया 'तीव्र संक्रमण' के दौर से गुज़रेगी, जिसे कई लोगों ने कोविड-19 महामारी से जोड़ा.
  • अनंत बाबा का दावा था कि 2024-25 के बीच भारत में बड़ा राजनीतिक और भूगर्भीय परिवर्तन होगा.
  • कुछ संतों ने यह भी कहा है कि 2026 तक दुनिया दो ध्रुवों में बंट जाएगी, जिसे मौजूदा वैश्विक तनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या ये पूर्वज्ञान हैं या केवल अनुमान?

भविष्यवाणियां अक्सर रहस्यमय शब्दों में होती हैं, जिन्हें कई तरीके से व्याख्यायित किया जा सकता है. जब कोई बड़ी घटना घटती है, तो लोग पुरानी बातों को खोज कर उन भविष्यवाणियों से जोड़ लेते हैं. सवाल उठता है कि क्या ये सचमुच दृष्टि है या सिर्फ संयोग?

India Newsअहमदाबाद प्लेन क्रैश
अगला लेख