Begin typing your search...

Ahmedabad Plane Crash: विजय रुपाणी से पहले सुभाष चंद्र बोस से लेकर इन नेताओं की हवाई हादसे में जा चुकी है जान

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे ने देश और दुनिया के लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में गुजरात पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत हो गई. घटना के समय वह अहमदाबाद से बेटी से मिलने के लिए लंदन के लिए रवाना हुए थे. जानें, इंडिया में किन-किन राजनेताओं की विमान हादसे में अब तक मौत हो चुकी है.

Ahmedabad Plane Crash: विजय रुपाणी से पहले सुभाष चंद्र बोस से लेकर इन नेताओं की हवाई हादसे में जा चुकी है जान
X
( Image Source:  Social )

Air India Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया. हादसे के समय विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की गुरुवार को एयर इंडिया विमान हादसे से मौत हो गई. जानिए देश के किन-किन नेता और पूर्व मंत्रियों की मौत अब तक विमान हादसे में हो चुकी हैं.

1. बलवंत राय मेहता

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की गुरुवार को एयर इंडिया विमान हादसे से मौत से पहले कई भारतीय राजनेताओं व पूर्व मंत्रियों की हवाई हादसे में मौत हो चुकी है. उनमें पहले गुजरात के एक और पूर्व मुख्यमंत्री बलवंतराय मेहता का निधन भी हवाई हादसे में ही हुआ था.

2. सुरेंद्र मोहन कुमारमंगलम

कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र मोहन कुमार मंगलम की इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 440 दिल्ली के पास पालम में 1973 में दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हुई थी. उनकी पहचान सिर्फ उनके पार्कर पेन और हियरिंग एड से हुई थी.

3. संजय गांधी

पूर्व कांग्रेस नेता संजय गांधी का निधन 1980 में दिल्ली में एक छोटा विमान उड़ाते समय हुई थी. संजय गांधी की विमान हादसे में मौत उस समय हुई जब उनकी मां यानी इंदिरा गांधी देश की पीएम थी.

4. माधव राव सिंधिया

साल 2001 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की उत्तर प्रदेश में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह यूपी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए निजी विमान से मैनपुरी जा रहे थे. सभा स्थल कुछ पहले उनका प्लेन क्रैश हो गया था. माधव राव सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता थे. वह कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन, मानव संसाधन विकास, रेलवे और संचार जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाले थे.

5. जीएमसी बालयोगी हवाई हादसे में मौत

साल 2002 में लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर जीएमसी बालयोगी की भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई थी. उस समय वे 12वीं लोकसभा के अध्यक्ष थे. वह पेशे से वकील थे.

6. ओपी जिंदल

हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री ओपी जिंदल की मौत 2005 में विमान दुर्घटना में मौत हुई थी. ओपी जिंदल हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री और दिग्गज बिजनेसमैन थे. ओपी जिंदल नवीन जिंदल के पिता था. हरियाणा के झज्जर जिले के पास हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हुई थी.

7. राजशेखर रेड्डी

अविभाजित आंध्र प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई थी. रेड्डी के शव की पहचान से परे जल चुके थेत्र. पुलिस ने उनकी पहचान कपड़ों के आधार पर की थी.

8. दोरजी खांडू

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की 30 अप्रैल 2011 को पवन हंस हेलीकॉप्टर में सवार होकर तवांग से ईटानगर जाते वक्त लापता हो गए थे. कई दिनों की खोजबीन के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा और सीएम का शव मिला था. हेलीकॉप्टर क्रैश में दोरजी खांडू समेत यात्रा कर रहे सभी 5 लोग मारे गए थे.

9. मधु मुद्गल

उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु मुद्गल की 8 दिसंबर 2013 को एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा देहरादून के पास हुआ था. घटना के समय वह वह एक राजनीतिक अभियान के दौरान यात्रा कर रही थीं.

10. जनरल बिपिन रावत

तमिलनाडु के कन्नूर में साल 2021 में पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई थी.

11. सुभाष चंद्र बोस

देश की आजादी से पहले की बात करें तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विमान हादसे में निधन हो जाने का दावा किया जाता है. यह घटना 1945 की है. माना जाता है कि ताइवान के ताइपेई में उनका विमान टेक ऑफ के बाद क्रैश हो गया था.

India Newsअहमदाबाद प्लेन क्रैश
अगला लेख