Begin typing your search...

तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, दूल्हा बनेंगे Arjun Tendulkar; 5 मार्च को Saaniya Chandhok से रचाएंगे शादी!

तेंदुलकर परिवार में खुशियों का माहौल है, क्योंकि क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 26 साल अर्जुन 5 मार्च 2026 को अपनी मंगेतर सानिया चंदोक से मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर सकते हैं.

तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, दूल्हा बनेंगे Arjun Tendulkar; 5 मार्च को Saaniya Chandhok से रचाएंगे शादी!
X
( Image Source:  ANI, Reddit )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Jan 2026 2:42 PM IST

तेंदुलकर परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है, क्योंकि क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 26 साल के अर्जुन 5 मार्च 2026 को अपनी मंगेतर सानिया चंदोक से शादी रचा सकते हैं. यह खबर सुनकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि तेंदुलकर परिवार हमेशा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखता है, लेकिन अब शादी की तैयारियां जोरों पर होंगी. अर्जुन एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और क्रिकेट में अपने पिता की तरह नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले साल अगस्त 2025 में उन्होंने सानिया चंदोक से एक छोटे से निजी समारोह में सगाई की थी. उस समारोह में सिर्फ करीबी परिवार वाले और दोस्त ही शामिल हुए थे. सानिया मुंबई के एक बहुत अमीर और प्रसिद्ध परिवार से आती हैं. वह मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. घई परिवार का होटल और खाने-पीने के बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है. वे मुंबई के लग्जरी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के मालिक हैं और पॉपुलर आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी भी उनके ही परिवार का है.

कौन है सानिया चंदोक?

सानिया खुद एक सफल बिजनेसवुमन हैं. वह मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर नाम की कंपनी में डायरेक्टर और पार्टनर हैं. यह कंपनी पालतू जानवरों के लिए स्पा और प्रोडक्ट्स बनाती है. सानिया ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है और बहुत इंटेलीजेंट और हार्डवर्किंग हैं. वह अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी अच्छी दोस्त हैं, इसलिए दोनों परिवार पहले से काफी करीब हैं. शादी मुंबई में ही होगी और यह भी एक छोटा, निजी समारोह होने की उम्मीद है, जिसमें पारंपरिक रस्में कई दिनों तक चलेंगी.

सुपर जायंट्स में शामिल अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट की दुनिया में भी अर्जुन के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस से ट्रेड करके लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम में शामिल कर लिया गया है. यह एक कैश डील थी और अब अर्जुन नई टीम में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी टीम ने अपनी बॉलिंग को और मजबूत बनाने के लिए अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी एक पूरी कैश डील में अपनी टीम में जोड़ा है. शमी पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब वे एलएसजी के साथ नए जोश के साथ मैदान पर उतरेंगे.

India News
अगला लेख