कौन हैं रवि घई जिनकी पोती से हुई सचिन तेंदुलकर के बेटे की सगाई, कितनी है नेटवर्थ?
रवि घई मुंबई के मशहूर उद्योगपति और Graviss Group के प्रमुख हैं, जिनकी पहचान Kwality Ice Cream, Brooklyn Creamery, Baskin Robbins India Franchise और InterContinental Hotel, Marine Drive जैसे ब्रांड्स से है. हाल ही में उनकी पोती सानिया चंदोक की सगाई सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से हुई है.

मुंबई का नाम जब भी बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आता है, उसमें एक अहम नाम है रवि घई का. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सानिया चंदोक से सगाई की है, जो रवि घई की पोती हैं. इस रिश्ते के बाद घई परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
लेकिन रवि घई केवल अपने पारिवारिक रिश्तों के कारण नहीं, बल्कि अपने बिजनेस साम्राज्य, दौलत और विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं, कौन हैं रवि घई, कैसे उन्होंने एक छोटे से बिजनेस को बड़े साम्राज्य में बदला, और इस समय उनकी नेटवर्थ कितनी है.
बिजनेस की विरासत और शुरुआत
रवि घई का संबंध उस परिवार से है जिसने भारत में हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर को एक नई पहचान दी. वे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन से पढ़ाई पूरी करने के बाद 1967 में भारत लौटे और अपने पिता इकबाल कृष्णन (IK) घई के बिजनेस को संभाला. उन्होंने ग्रेविस ग्रुप के जरिए क्वालिटी आइसक्रीम, नटराज होटल (आज का इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव, मुंबई) जैसे ब्रांड्स को खड़ा किया. बाद में उन्होंने बास्किन रॉबिन्स फ्रेंचाइज़ी को SAARC देशों में लाने का बड़ा कदम उठाया. आज ग्रेविस ग्रुप न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान रखता है.
बड़े-बड़े ब्रांड्स के मालिक
- इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, मरीन ड्राइव, मुंबई
- क्वालिटी आइसक्रीम
- द ब्रुकलिन क्रीमरी (हेल्थ-कॉन्शियस आइसक्रीम ब्रांड)
- बास्किन रॉबिन्स इंडिया फ्रेंचाइज़ी
इन ब्रांड्स के जरिए रवि घई ने देश के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी पकड़ इतनी मजबूत बनाई कि उनका परिवार मुंबई के टॉप बिजनेस फैमिलीज़ में गिना जाने लगा.
नेटवर्थ और कमाई
ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. यह पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है. सिर्फ होटल और फूड बिजनेस ही नहीं, ग्रेविस ग्रुप के पास प्रॉपर्टीज़ और दूसरे निवेश भी हैं. इंटरकॉन्टिनेंटल होटल ग्लोबल चेन IHG का हिस्सा है, जिसकी वैल्यू अगस्त 2025 में 18.43 बिलियन डॉलर आंकी गई. ऐसे में रवि घई और उनके परिवार की नेटवर्थ सैकड़ों करोड़ रुपये में मानी जाती है.
पर्सनल लाइफ और पारिवारिक विवाद
जहां रवि घई ने बिजनेस में नाम और दौलत कमाई, वहीं निजी जिंदगी विवादों से भरी रही. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में अपने बेटे गौरव घई के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. रवि का आरोप है कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनके बेटे ने उनके दस्तखत फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर कंपनी पर कब्जा कर लिया. उनका कहना है कि “मेरे सिग्नेचर का इस्तेमाल कर फर्जी फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट बनाया गया और मुझे बिजनेस से बाहर करने की कोशिश की गई.”
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे विदेश से इलाज कराकर लौटे, तो बेटे और बहू अक्सर उन्हें डॉक्यूमेंट्स पर साइन करवाते रहे. कमजोर स्वास्थ्य के कारण उन्होंने उन पर भरोसा किया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि बेटा खुद को कंपनी का चेयरमैन बता रहा है. जनवरी 2025 से उनकी 12.5 लाख रुपये की मासिक अलाउंस भी रोक दी गई.
पुलिस का रुख और कानूनी स्थिति
हालांकि आरोप गंभीर हैं, पुलिस ने इसे परिवार का आंतरिक विवाद मानते हुए एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और मामला आर्बिट्रेशन यानी मध्यस्थता के लिए भेज दिया. यानी यह मामला अभी भी कानूनी उलझनों में फंसा हुआ है.
तेंदुलकर परिवार से रिश्ते के बाद सुर्खियों में
रवि घई की पोती सानिया चंदोक की सगाई अर्जुन तेंदुलकर से हुई है. यह रिश्ता दो बड़े और प्रभावशाली परिवारों को जोड़ता है. एक तरफ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का परिवार, तो दूसरी तरफ मुंबई का मशहूर बिजनेस घराना घई परिवार. यह एंगेजमेंट प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी लोग शामिल हुए. इसके बाद से ही लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर सचिन तेंदुलकर के होने वाले समधी रवि घई कौन हैं और उनके बिजनेस की कितनी ताकत है.