सचिन तेंदुलकर के घर जल्द बजेगी शहनाई! कौन हैं सानिया चंडोक, जिनसे होने जा रही अर्जुन की शादी?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई कर ली है, जो मशहूर कारोबारी रवि घई की पौत्री हैं. मुंबई में हुए निजी समारोह में दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. सानिया का परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है. क्रिकेट की बात करें तो IPL 2025 में अर्जुन को मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Arjun Tendulkar Saniya Chandhok Engagement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले महान बल्लेबाद सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है. यह खास समारोह निजी तौर पर आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.
कौन हैं सानिया चंडोक?
सानिया चंडोक मशहूर कारोबारी रवि घई की पौत्री हैं. घई फैमिली मुंबई का जाना-माना बिज़नेस घराना है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. सानिया अर्जुन की बहन सारा की फ्रेंड भी हैं.
IPL 2025 में बेंच पर बिताया पूरा सीज़न
अर्जुन तेंदुलकर का IPL 2025 सीज़न निराशाजनक रहा. मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर रिटेन किया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया. नतीजा, उनके नाम न कोई रन दर्ज हुआ, न विकेट, और पूरा सीज़न बेंच पर ही गुजर गया.
अर्जुन का घरेलू और IPL रिकॉर्ड
अब तक अर्जुन 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मैच खेल चुके हैं.
- फर्स्ट क्लास: 37 विकेट (औसत 33.51), 532 रन (औसत 23.13)
- लिस्ट-ए: 25 विकेट (औसत 31.2), 102 रन (औसत 17)
- टी20: 27 विकेट (औसत 25.07), 119 रन (औसत 13.22)
अर्जुन फिलहाल घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि इससे पहले वे मुंबई के लिए खेलते थे. IPL में मुंबई इंडियंस के लिए उनके नाम अब तक 5 मैच, 3 विकेट और 13 रन दर्ज हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अंजलि तेंदुलकर से की शादी
सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को अंजलि तेंदुलकर से शादी की थी, जो उनसे छह साल बड़ी हैं और पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ रह चुकी हैं. उनकी बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ, जबकि बेटा अर्जुन 24 सितंबर 1999 को इस दुनिया में आया.