Begin typing your search...

Weather: दिल्ली-यूपी में बारिश से राहत, तो राजस्थान में लू की आहट, जानें मानसून से जुड़ा अपडेट

कई जगहों पर मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, शनिवार का दिन दिल्ली-यूपी और बिहार तक अच्छा रहा, क्योंकि बारिश ने मौसम का मिजाज बदल लिया. हालांकि, आने वाले दिनों में राजस्थान में लू चलने की संभावना है. इसलिए सावधानी जरूरी है.

Weather: दिल्ली-यूपी में बारिश से राहत, तो राजस्थान में लू की आहट, जानें मानसून से जुड़ा अपडेट
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 May 2025 10:48 AM IST

जैसे-जैसे मई का महीना अपने चरम पर पहुंच रहा है, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के रंग भी तेजी से बदलते नज़र आ रहे हैं. एक ओर जहां दक्षिण भारत मानसून की पहली फुहारों से भीग रहा है, वहीं उत्तर भारत अब भी भीषण गर्मी की चपेट में है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने सफर की शुरुआत कर दी है.

यह मानसून अब दक्षिणी अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के शेष भागों तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए हालात बेहद अनुकूल हैं. इसका मतलब है कि जल्द ही दक्षिण भारत और पूर्वी तट के और भी हिस्सों में राहत की बारिश देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज.

उत्तर भारत: गर्मी का कहर जारी

जहां एक ओर दक्षिण में बादलों की आमद हो रही है. वहीं उत्तर भारत तप रही है. मौसम विज्ञानी डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले चार-पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

राजस्थान में चलेगी लू

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 20 से 22 मई के बीच दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.

दिल्ली: गर्मी के बीच राहत की बौछार

शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई थी. आने वाले दिनों में गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

मुंबई में प्री-मानसून की दस्तक

मुंबईवासियों के लिए शनिवार की सुबह अच्छी रही. दादर, माहिम, बायकुला, बांबे सेंट्रल, पवई और बांद्रा जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच हुई इस बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दिलाई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि बारिश का असर ज्यादातर द्वीप शहर के हिस्सों में देखा गया, जो बाद में उपनगरों तक भी फैल गया. रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावना है। हालांकि, बादलों की मौजूदगी से उमस में थोड़ी बढ़ोतरी ज़रूर हुई है.

अगला लेख