Begin typing your search...

पुतिन के डिनर पर सियासी तड़का : राहुल-खड़गे को छोड़, Tharoor को मिला न्योता, कांग्रेस के सवाल पर सरकार का पलटवार

रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के दिल्ली दौरे के दौरान आयोजित प्रेसिडेंशियल डिनर में विपक्षी नेता Rahul Gandhi और Mallikarjun Kharge को बुलाया नहीं गया, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद Shashi Tharoor को आमंत्रित किया गया. इस असामान्य फैसले ने राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह केवल प्रोटोकॉल का मसला है या सियासी संदेश?

पुतिन के डिनर पर सियासी तड़का : राहुल-खड़गे को छोड़, Tharoor को मिला न्योता, कांग्रेस के सवाल पर सरकार का पलटवार
X
( Image Source:  ANI )

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर भारत आने के साथ उनकी राजकीय व प्राइवेट मुलाकातें भी तय थी, लेकिन अचानक उनकी इस यात्रा को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक तापमान बढ़ गया. इसकी वजह यह है कि प्रेसिडेंशियल डिनर लिस्ट में कांग्रेस के आलाकमान और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और खड़गे का नाम गायब था. जबकि Tharoor शामिल थे. अब इसे केंद्र की ओर से चुनावी चाल और राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आज रात राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए रखे गए डिनर में इनवाइट नहीं किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इनवाइट किया गया है.

विदेश मंत्रालय ने आरोप को किया खारिज

राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी सरकार पर मेहमान डेलिगेशन से मिलने के लिए विपक्ष के नेताओं को इनवाइट करने की परंपरा तोड़ने का आरोप लगाने के एक दिन बाद, इंडिया टुडे को पता चला है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, दोनों को आज रात राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए रखे गए डिनर में इनवाइट नहीं किया है.

यह बात तब सामने आई है जब सरकारी सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोप को खारिज करते हुए उसे बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि जब से राहुल गांधी 9 जून, 2024 के लोकसभा में विपक्ष के नेता बने हैं, तब से वह कम से कम चार मेहमान राष्ट्राध्यक्षों से मिल चुके हैं, जिनमें तत्कालीन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं.

सूत्रों ने यह भी साफ किया कि यह मेहमान डेलीगेशन तय करता है, न कि विदेश मंत्रालय, कि वे सरकार के बाहर किसी से मिलेंगे या किससे नहीं.

इस बीच, आज राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में एक शानदार स्टेट डिनर की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. राजनीति, बिजनेस और कल्चर समेत अलग-अलग फील्ड की जानी-मानी हस्तियों को इस इवेंट में इनवाइट किया गया है, जो भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्तों को दिखाता है.

मिलिट्री बैंड गाएंगे रूसी गाने

सूत्रों के मुताबिक यह शाम शानदार होने वाली है, जिसमें एक ज्वाइंट मिलिट्री बैंड भारत और रूस दोनों के मशहूर गाने बजाएगा. अपनी सटीकता और शान के लिए जाने जाने वाले भारतीय मिलिट्री बैंड इस मौके पर चार चांद लगा देंगे.

इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के म्यूजिशियन से बना ट्राई-सर्विसेज बैंड, "सारे जहां से अच्छा" और "कदम कदम बढ़ाए जा" जैसे देशभक्ति गीत पेश करेगा.

डिनर के मेन्यू रूसी खाने भी शामिल

स्टेट डिनर के मेन्यू में भारतीय और रूसी खाने का मिश्रण होने की उम्मीद है, जिसमें कश्मीरी वजवान और रूसी बोर्श जैसे व्यंजन शामिल होंगे. डिनर में 150 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें सीनियर सरकारी अधिकारी, डिप्लोमैट और बिजनेस लीडर शामिल हैं.

India NewsIndiaव्लादिमीर पुतिनराहुल गांधी
अगला लेख