Begin typing your search...

पत्नी निकली जुएबाज! तंग आकर पति ने की शिकायत, छापे में मिली ये चीजें पुलिस भी रह गई हैरान

एक पति अपनी पत्नी के जुए खेलने की आदत से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद जब पुलिस ने छापा मारा, तो उनके हाथ 22 हजार रुपये लगे और 6 महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया. दरअसल ये महिलाएं रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पोकर खेलती थीं.

पत्नी निकली जुएबाज! तंग आकर पति ने की शिकायत, छापे में मिली ये चीजें पुलिस भी रह गई हैरान
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Aug 2025 6:45 PM IST

विशाखापट्टनम के ललित नगर में एक शख्स ने जब थक-हारकर पुलिस से कहा 'मेरी पत्नी हर रोज़ पोकर खेलती है', तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इसके पीछे एक पूरा जुए का सिंडिकेट छिपा होगा. पति की इस मामूली लगने वाली शिकायत ने ऐसा बवाल मचाया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां चल रहे पोकर क्लब को देखकर उनके होश उड़ गए.

6 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया और अड्डे से 22,000 की नकदी भी बरामद हुई. ये कोई अचानक बना अड्डा नहीं था. ये महिलाएं काफी समय से इस 'जुए की बाज़ी' को बड़ी चालाकी से चला रही थीं.

छापेमारी और 6 महिलाओं की गिरफ्तारी

पति की शिकायत पर फोर्थ टाउन पुलिस और टास्क फोर्स ने तुरंत एक्शन लिया. जैसे ही पुलिस टीम ललित नगर के एक घर पर पहुंची, वहां एक मिनी पोकर क्लब की असलियत सामने आ गई. 6 महिलाएं पोकर की बाज़ियों में मग्न थीं. जैसे कोई त्योहार चल रहा हो. पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और 22,000 नकद भी बरामद किए.

सुबह से शाम तक ताश

जांच में पता चला कि यह कोई एक दिन की बात नहीं थी. ये महिलाएं हर रोज़ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पोकर खेला करती थीं. घर के अंदर ही सीक्रेट जुए का अड्डा चला रही थीं. पड़ोसियों को शक तो था, लेकिन किसी ने मुंह नहीं खोला. जब तक एक पति ने साहस नहीं दिखाया.

पहले भी मिली थी चेतावनी

पुलिस ने खुलासा किया कि इन महिलाओं को पहले भी कड़ी चेतावनियां दी जा चुकी थीं. इसके बावजूद, उन्होंने अपनी ताश की दुकान बंद नहीं की. उनका दावा था कि ये सिर्फ़ मनोरंजन के लिए है. लेकिन जब दांव पर पैसे लगते हैं, तो वह मनोरंजन नहीं, जुआ कहलाता हैय

ड्रोन से निगरानी, अब कोई नहीं बचेगा

आंध्र प्रदेश पुलिस ने हाल ही में पोकर और ड्रग गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. खुले मैदानों से लेकर सुनसान इलाकों तक, अब जुए के शौकीनों पर आसमान से निगरानी रखी जा रही है. इस टेक्नोलॉजी के ज़रिए कई जगहों पर रंगे हाथों गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.

India Newscrime
अगला लेख