Begin typing your search...

त्रिपुरा के मंदिर से लौट रही थी लड़की, दो युवक ने चलती कार में किया रेप; जांच में निकले पड़ोसी

ओडिशा के त्रिपुरा (Tripura) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोमती ज़िले (Gomati District) में एक महिला के साथ दो पड़ोसियों ने मिलकर चलती कार में कथित रूप से बलात्कार (Rape) किया. महिला मंदिर दर्शन के बाद अपने पड़ोसियों के साथ लौट रही थी, तभी यह घटना घटी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

त्रिपुरा के मंदिर से लौट रही थी लड़की, दो युवक ने चलती कार में किया रेप; जांच में निकले पड़ोसी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Aug 2025 11:54 PM IST

ओडिशा के त्रिपुरा (Tripura) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोमती ज़िले (Gomati District) में एक महिला के साथ दो पड़ोसियों ने मिलकर चलती कार में कथित रूप से बलात्कार (Rape) किया. महिला मंदिर दर्शन के बाद अपने पड़ोसियों के साथ लौट रही थी, तभी यह घटना घटी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। दोनों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. इस मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

मंदिर दर्शन के बाद रास्ते में हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी निभा सिन्हा (Nibha Sinha), थाना प्रभारी आरकेपुर महिला थाने ने बताया कि महिला गुरुवार शाम अपने दो पड़ोसियों के साथ त्रिपुरेश्वरी मंदिर (Tripureswari Temple) दर्शन के लिए गई थी. लौटते वक्त दोनों ने उसे उदयपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की बात कही. यात्रा के दौरान, कार में ही आरोपियों मिथुन देबनाथ (Mithun Debnath) और बोवर देबरमा (Bower Debbarma) ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

चेकपोस्ट पर पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे जब कार एक चेकपोस्ट से गुज़री, तब मामला सामने आया. निभा सिन्हा ने कहा, महिला ने बताया कि कार में ही उसके साथ दोनों पड़ोसियों ने बलात्कार किया. इसके बाद उन्हें तुरंत थाने लाकर पूछताछ की गई.

मेडिकल जांच और सबूत इकट्ठा

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिवार की शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. फॉरेंसिक टीम ने वाहन की जांच की और सबूत जुटाए, महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

आरोपियों की पहचान और उम्र

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 24 साल के हैं. आरोपी 1- मिथुन देबनाथ (24 वर्ष). आरोपी 2- बोवर देबरमा (24 वर्ष) दोनों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस वारदात ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लोग कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और आरोपियों को कड़ी सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश होगी.

crime
अगला लेख