17 या 18 साल की लड़की और एक कमरे में चार मर्द, Video हुआ Viral तो यूजर्स बोले- आ गए समाज के ठेकेदार...
वीडियो में लड़की खुद को चादर से ढ़कती है और कहती है भैया हमको जबरदस्ती लगाया गया तो वहीं वीडियो बनाने वाला आपत्तिजनक शब्दों को उपयोग करता है और कहता है तुम लोग रूम बंद करके क्या कर रहे थे और आगे कहता है कि सब लोग थाने जाओगे. इस वीडियो पर सोशल मीडिया में कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है ये वीडियो कहां और कब का है बस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

सोशल मीडिया में एक वीडियो आज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को चार लड़के के साथ आपत्ति जनक हालात में देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, एक कमरे में चार लोग, तब तक समाज के ठेकेदार लोग आ आ गए, यानी ये एक प्रकार का वीडियो बनाने वाले लोगों पर तज है.
वीडियो में लड़की खुद को चादर से ढ़कती है और कहती है भैया हमको जबरदस्ती लगाया गया तो वहीं वीडियो बनाने वाला आपत्तिजनक शब्दों को उपयोग करता है और कहता है तुम लोग रूम बंद करके क्या कर रहे थे और आगे कहता है कि सब लोग थाने जाओगे. इस वीडियो पर सोशल मीडिया में कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है ये वीडियो कहां और कब का है बस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
The Bihari Girl नाम से एक लड़की ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, कहां जा रहा है हमारा समाज.. एक 17 वर्षीय लड़की के साथ एक कमरे में 4 लोग मर्द बन रहे लेकिन वो वास्तव मे है नहीं. यहां इस लड़की की भी उतना हीं गलती है जितना उन चारों की. प्रवीन नाम के यूजर्स ने लिखा कि, मैं फिर कह रहा हूँ अपने घर के बच्चों पर ध्यान दो. इस लड़की की उम्र 17 18 से ज्यादा नही होगी. लेकिन देख लो बर्बाद कर ली न अपनी ज़िंदगी और घर वालो की भी. तो वहीं किसी ने लिखा कि, ध्यान दो पैसे ही सब कुछ नही है, घर से बाहर निकलते ही लड़की पे कितने हेवान हवशी दरिंदा कर नजारा है बेहला फुसला कर उसके शरीर को नोचने को तैयार हैं।
वहीं एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, इस लड़की की उम्र 18 से 20 साल लग रही गई और जिनके साथ ये कमरे में थी उनकी उम्र देखिए, पता नहीं आज कल की लड़कियों को क्या हो गया है. मुद्दों पर बहुत ध्यान दे रहे है एक कमरा 4 लोग इंसान थे या बनराकश क्या होता लड़की का अगर समाज के ठेकेदार भी आते. इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है.