'कांग्रेस विधायक ने सेक्स के लिए कहा, राहुल मेरा रेप करना चाहते थे'; ट्रांस महिला और इस एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप
केरल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता अवंतिका विष्णु ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक ने उनसे रेप फैंटेसी पूरी करने की मांग की थी और उन्हें सेक्स के लिए मजबूर करने की कोशिश की. अवंतिका ने दावा किया कि शुरू में वह विधायक की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए सामने आने से हिचक रही थीं, लेकिन अन्य महिलाओं के आरोप लगाने के बाद उन्होंने हिम्मत जुटाई.

केरल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता अवंतिका विष्णु ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक ने उनसे रेप फैंटेसी पूरी करने की मांग की थी और उन्हें सेक्स के लिए मजबूर करने की कोशिश की. अवंतिका ने दावा किया कि शुरू में वह विधायक की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए सामने आने से हिचक रही थीं, लेकिन अन्य महिलाओं के आरोप लगाने के बाद उन्होंने हिम्मत जुटाई.
अवंतिका का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी कांग्रेस पार्टी को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच मलयालम एक्ट्रेस रीनी जॉर्ज ने भी एक युवा नेता पर आपत्तिजनक संदेश भेजने और फाइव स्टार होटल में बुलाने का आरोप लगाया. हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया. अवंतिका विष्णु का आरोप कहा कि, फेसबुक से शुरू हुई बातचीत, टेलीग्राम पर पहुंचे यौन प्रस्ताव की डिमांड की.
ट्रांस महिला ने क्या- क्या बताया?
अवंतिका ने बताया कि उनकी राहुल ममकूटाथिल से पहली मुलाकात 2022 के त्रिक्काकारा उपचुनाव के दौरान हुई थी. इसके बाद विधायक ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया और बातचीत शुरू की. "उसके बाद उन्होंने टेलीग्राम पर मैसेज करके सेक्स की मांग की. उन्होंने मुझसे बेंगलुरु या हैदराबाद में मिलने की बात कही ताकि रेप फैंटेसी को पूरा किया जा सके.
एक्ट्रेस ने भी होटल के खोले राज
रीनी जॉर्ज ने दावा किया कि एक बड़े राजनीतिक दल के युवा नेता ने उन्हें लगातार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और होटल में बुलाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आरोपी नेता को संगठन में अहम जिम्मेदारियां मिलती रहीं.
राहुल ममकूटाथिल का इनकार और सफाई
वहीं, कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह सब अदालत में साबित होना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने कभी कानून या संविधान के खिलाफ कुछ नहीं किया. एक्ट्रेस मेरी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी. जिस व्यक्ति की ओर इशारा किया गया है, वह मैं नहीं हूं. एक मलयालम चैनल द्वारा जारी एक ऑडियो क्लिप पर, जिसमें एक तीसरी महिला को गर्भपात के लिए मजबूर करने का दावा किया गया था, उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे क्लिप बनाना मुश्किल नहीं है.
ट्रांस महिला से सेक्स की मांग करने वाले राहुल ममकूटाथिल कौन?
राहुल बि.आर. जिन्हें राजनीतिक दुनिया में राहुल ममकूटाथिल के नाम से जाना जाता है, केरल के एक युवा और सक्रिय कांग्रेस नेता हैं. वे वर्तमान में पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र से केरल विधानसभा के सदस्य (MLA) हैं और अभी हाल ही में यूथ कांग्रेस, केरल के अध्यक्ष का पद भी छोड़ चुके हैं. उनका जन्म 12 नवंबर 1989 (आधिकारिक विकिपीडिया). शिक्षा की बात करें तो इतिहास में स्नातक (Catholicate College) और पोस्ट-ग्रेजुएशन (IGNOU तथा St. Stephen’s College, Delhi)- वर्तमान में Ph.D. कर रहे हैं, राजनीतिक सफर की बात करें तो 2006 में छात्र संगठन KSU से सक्रिय राजनीति में प्रवेश; बाद में NSUI एवं Youth Congress में महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड विजय
नवंबर 2024 में हुए पलक्कड़ उपचुनाव में राहुल ने इतिहासिक जीत दर्ज की. जहां उन्होंने बीजेपी और LDF दोनों को पीछे छोड़ते हुए 18,840 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. विवादों और राजनीतिक प्रभाव. हाल ही में, राहुल ममकूटाथिल पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) से जुड़े आरोप सामने आए, जिसके चलते उन्होंने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.