क्या खत्म हो जाएगा टोल सिस्टम या फिर सरकार लाएगी नई योजना, नितिन गडकरी ने किया बड़ा खुलासा!
बजट के बाद सरकार टोल टैक्स को लेकर कुछ नया करने जा रही है. केंद्रीय परविहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस ओर इशारा किया है. हालांकि इस बात पर सस्पेंस बनाए रखा कि टोल सिस्टम पूरी तरह खत्म होगा या फिर इसका दूसरा विकल्प सरकार ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार योजना लाएगी. जिससे लोगों को राहत मिलने वाली है.

केंद्र सरकार ने बजट पेश कर आम जनता को टैक्स में बड़ी राहत दी है. अब लोगों को इंतजार है कि क्या सरकार टोल को लेकर कुछ राहत देने वाली है या नहीं? इस कड़ी में केंद्रीय परविहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल पर जल्द ही बड़ी राहत देने की ओर इशारा किया है.
इस बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को मिलने वाली राहत इस तरह से पेश की जाएंगी. जिसमें कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इन टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक समेत पॉल्यूशन की समस्या को भी कम करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए नई-नई परियोजनाएं लाने का काम कर रही है.
कौन सी स्कीम लाएगी सरकार?
इस बातचीत में परिवहन मंत्री ने ये तो बताया कि सरकार जल्द ही नई स्कीम लाने वाली है. लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर वो स्कीम कौन सी होने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार स्कीम लाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी इसपर सरकार की ओर से स्टडी भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी स्कीम होने वाली है. जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इस बातचीत के दौरान उन्होंन बातों ही बातों पर रेवड़ी का जिक्र किया और कहा कि "रेवड़ी खाने वालों की संख्या बढ़ी है, इसलिए रेवड़ी आ रही है. जनता जब तय करेगी कि वह मत रेवड़ी पर नहीं, नीतियों पर मत देगी, तो रेवड़ी इफेक्टिव नहीं रहेगी".
टोल स्कीम पर क्या बोले गडकरी
क्या टोल सिस्टम खत्म हो जाएगा? या फिर सरकार इसका दूसरा रास्ता निकालने वाली है? इस पर स्पष्ट रूप से केंद्रीय मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जल्द सरकार इस स्कीम की भी घोषणा करेगी. उन्होंने बताया कि सैटलाइट बेस्ट टोल सिस्टम पर काम जारी है. हालांकि इस दौरान यह जरूर साफ करते हुए कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों की टोल वाली नराजगी दूर हो जाएगी.
क्या टोल को लेकर गडकरी से नाराज लोग?
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्रोल किया जा रहा है. इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे कई कार्टून बनते और निकलते हैं. लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू किया है. इसके पीछे का कारण वह मुझसे थोड़े नाराज हैं. लेकिन उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि 'ये नाराजगी कुछ दिनों में कम हो जाएगी'.