Begin typing your search...

RBI Rate Cut: अब लोन की EMI होगी कम, जानें कितनी होगी आपकी Savings

RBI ने Repo Rate में 0.25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI कम होगी. नई रेपो दर 6.25% हो गई है, जिससे उधारकर्ताओं को राहत मिलेगी. ब्याज दरों में गिरावट से मासिक बचत बढ़ेगी. CRR कटौती से बैंकों के पास अधिक नकदी उपलब्ध होगी, जिससे ऋण लेना और सस्ता हो सकता है.

RBI Rate Cut: अब लोन की EMI होगी कम, जानें कितनी होगी आपकी Savings
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 7 Feb 2025 1:05 PM

इनकम टैक्स में कटौती के बाद अब मिडिल क्लास के लिए एक और अच्छी खबर आई है. आरबीआई की एमपीसी ने इंट्रेस्ट रेट में 0.25 Basis Points (bps) की कटौती कर दी है, जिससे EMI का बोझ कम होगा. होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जल्द ही सस्ते हो जाएंगे, जिससे कर्जदारों को बड़ी राहत मिलेगी.

रेपो रेट यानी वह ब्याज दर जिसपर RBI बैंकों को ऋण देता है, अब 6.25% हो गई है, जो पहले 6.50% थी. कोरोना काल (मई 2020) के बाद यह पहली बार है जब RBI ने ब्याज दर में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल 2022 तक रेपो रेट 4% पर स्थिर थी, जिसके बाद फरवरी 2023 तक इसे 6.5% तक बढ़ाया गया था.

EMI में कितनी होगी कटौती?

होम लोन का उदाहरण लिया जाए तो अगर आपने ₹50 लाख का होम लोन 20 साल के लिए 8.5% ब्याज दर पर लिया है, तो 0.25 bps कटौती के बाद नई EMI इस प्रकार होगी.

  • पुरानी EMI (8.5% पर): ₹43,059
  • नई EMI (8.25% पर): ₹42,452
  • बचत: हर महीने ₹607, सालाना ₹7284

पर्सनल लोन का उदाहरण लिया जाए तो अगर आपने 5 साल के लिए ₹5 लाख का पर्सनल लोन 12% ब्याज दर पर लिया है, तो EMI में यह बदलाव होगा.

  • पुरानी EMI (12% पर): ₹11,282
  • नई EMI (11.75% पर): ₹11,149
  • बचत: हर महीने ₹133, सालाना ₹1596

कार लोन उदाहरण लिया जाए तो अगर आपने 7 साल के लिए ₹10 लाख का कार लोन 9.5% ब्याज दर पर लिया है, तो EMI इस प्रकार घटेगी.

  • पुरानी EMI (9.5% पर): ₹16,659
  • नई EMI (9.25% पर): ₹16,507
  • बचत: हर महीने ₹152, सालाना ₹1824

बैंक कब पास करेगा रेट कट का फायदा?

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद, उम्मीद की जा रही है कि बैंक भी अपने लोन इंट्रेस्ट रेट्स में कटौती करेंगे. हालांकि, यह पूरी तरह बैंक के के MCLR (Marginal Cost of Lending Rate) और Spread पर निर्भर करेगा.

फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट लोन का असर

अगर आपका लोन फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट पर है, तो आपको इस कटौती का सीधा लाभ मिलेगा. लेकिन जिन Borrowers ने फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट पर लोन लिया है, उनकी EMI में कोई बदलाव नहीं होगा.

India News
अगला लेख