Begin typing your search...

घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 414; कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और बर्फबारी की आहट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिन ठंड और मुश्किलें दोनों बढ़ाने वाले हैं.

घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 414; कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
X
( Image Source:  X/ @ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Jan 2026 7:25 AM

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और बर्फबारी की आहट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिन ठंड और मुश्किलें दोनों बढ़ाने वाले हैं.

हालांकि दिल्ली में सोमवार को धूप खिली रही, लेकिन उत्तर भारत के बड़े हिस्से अब भी शीतलहर की चपेट में हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आइए जानते हैं आज और आने वाले दिनों में देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग ने आज राजधानी में कोहरे के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है. राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. CPCB के मुताबिक, इलाके में AQI '414' रिकॉर्ड किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है. GRAP-4 के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.

यूपी में दो दिन बाद बारिश का दौर

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में मौसम पूरी तरह बदलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 25 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की भी आशंका जताई गई है. अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, बाराबंकी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और मेरठ में आज शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. इन इलाकों में लोगों को ठंड से खास सतर्क रहने की जरूरत है.

बिहार में गिरेगा पारा

बिहार के कई जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, सिवान, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और खगड़िया में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है.

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को नैनीताल और आसपास के जिलों देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और उधमसिंहनगर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट की भी संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में 25 जनवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 25 जनवरी के बीच राज्य में मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

India NewsDELHI NEWS
अगला लेख