Begin typing your search...

“कहो नरेंद्र, मजा आ रहा?” वायरल गीत ने सिस्टम पर कर दी सबसे तीखी चोट - Priyanshu से सीधी बात

X
Kaho Narendra Maja Aa Raha Viral Song | Priyanshu Interview | Viral Video Allahabad | Prayagraj
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 Jan 2026 9:31 AM

“कहो नरेंद्र, मजा आ रहा?” इलाहाबाद अब प्रयागराज है, बनारस क्योटो बन चुका है. धनीराम की ज़मीन बिक गई, घर में न घड़ा बचा न लोटा. टूटी चप्पल में बोरा उठाए घूम रहा है मनसुख, और देसी नीरो बांसुरी बजा रहा है. यह कोई कविता नहीं, बल्कि उस बेचैनी की आवाज़ है जो आज सड़कों से निकलकर सोशल मीडिया तक गूंज रही है. इसी तीखे और व्यंग्य से भरे गीत को गाने वाले प्रियांशु का यह इंटरव्यू उस सवाल को दोहराता है, जिसे हर आम आदमी मन ही मन पूछ रहा है - “देश किधर जा रहा है?”


वायरल
अगला लेख