'गौतम गंभीर हाय हाय...', 3rd ODI में मिली हार के बाद स्टेडियम में लगे नारे; विराट कोहली का रिएक्शन VIRAL
इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिर वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भड़कते हुए नजर आए. जिसके बाद दर्शकों ने टीम के साथ मैदान में खड़े हेड कोच के सामने ही गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगा दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. न्यूजीलैंड की टीम ने 37 साल के बाद पहली बार टीम इंडिया को भारत में आकर वनडे सीरीज में हराया है, जिसके बाद एकबार फिर से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं.
इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिर वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भड़कते हुए नजर आए. जिसके बाद दर्शकों ने टीम के साथ मैदान में खड़े हेड कोच के सामने ही गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगा दिए. जिसपर कोहली ने भी रिएक्ट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौतम गंभीर पर भड़के दर्शक
गौतम गंभीर को निशाना बनाते हुए लगाए गए नारे टीम के हालिया प्रदर्शन के प्रति दर्शकों की नाराजगी का संकेत हैं. क्रिकेट में फैंस अक्सर कोचिंग या रणनीति पर सवाल उठाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भीड़ की ओर देखने के लिए रुकते दिखाई दे रहे हैं. नारे सुनकर विराट कोहली भी हैरान रह जाते हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
तीसरे वनडे में मिली हार
तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया 46 ओवर में 296 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए 124 रनों की पारी खेली थी.
गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवाल
इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी और अब न्यूजीलैंड के हाथों घर पर पहली बार वनडे सीरीज में हार ने एक बार फिर से हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.





