30 साल से रोटी-चावल नहीं, इंजन ऑयल पीकर जिंदा है कर्नाटक का ये शख्स, बताया भगवान अयप्पा का चमत्कार
यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन यह हकीकत है. कर्नाटक से सामने आया एक ऐसा किस्सा जिसने सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर दिया. एक शख्स जिसे लोग “ऑयल कुमार” के नाम से जानते हैं, उसका कहना है कि वह पिछले तीन दशक से खाना-पीना छोड़कर सिर्फ इंजन ऑयल पर जिंदा है

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक शख्स पिछले 30 साल से रोटी-चावल या सब्ज़ी-दाल जैसे खाने को हाथ भी नहीं लगाता. उसकी पूरी ज़िंदगी इंजन ऑयल की बोतल पर टिकी है. लोग जब उसे खाना ऑफर करते हैं तो वह बिना किसी झिझक के मना कर देता है और बोतल से सीधे इंजन ऑयल गटक जाता है.
इस शख्स को लोग “ऑयल कुमार” के नाम से जानते हैं. उसका दावा है कि रोज़ाना वह करीब सात से आठ लीटर इंजन ऑयल पीता है और कभी किसी गंभीर बीमारी के लिए अस्पताल नहीं गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपनी ज़िंदगी को भगवान अयप्पा का आशीर्वाद मानता है. उसका कहना है कि बिना दिव्य शक्ति के इंसान इतने लंबे समय तक इंजन ऑयल पीकर जिंदा नहीं रह सकता.
तेल ही है खाना
शिवमोग्गा जिले के रहने वाले कुमार की पहचान अब इंजन ऑयल से ही जुड़ चुकी है. वीडियो में देखा गया कि लोग उन्हें चावल या रोटी ऑफर करते हैं, लेकिन वह इंकार कर देते हैं. इसके बजाय वे बोतल उठाकर उसमें से इंजन ऑयल पी जाते हैं, जैसे कोई पानी या जूस पी रहा हो. बताया जाता है कि रोजाना सात से आठ लीटर इंजन ऑयल उनके डेली रूटीन का हिस्सा है.
तीस साल से खाने का हिस्सा है तेल
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, कुमार पिछले तीस साल से यही कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि अब तक उन्हें किसी गंभीर बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा. यह बात ही उनके किस्से को और भी रहस्यमयी बना देती है. डॉक्टरों के अनुसार, इंजन ऑयल शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. फिर भी कुमार का दावा है कि वह पूरी तरह ठीक हैं और इसे भगवान अयप्पा की कृपा मानते हैं.
भगवान अयप्पा की कृपा
कुमार का कहना है कि यह किसी इंसानी ताकत से संभव नहीं. इंजन ऑयल जैसी चीज को सालों तक निगलना और फिर भी जिंदा रहना, उनके मुताबिक केवल भगवान अयप्पा की आशीर्वाद से ही संभव हुआ है. वह इसे आस्था और विश्वास का चमत्कार मानते हैं.
यह किस्सा क्यों है चौंकाने वाला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग इसे अविश्वसनीय मानते हैं तो कुछ इसे आस्था से जोड़कर देखते हैं. सच चाहे जो भी हो, लेकिन मेडिकल साइंस साफ कहती है कि इंजन ऑयल इंसानी शरीर के लिए ज़हर है.
नतीजा
कुमार की कहानी भले ही चमत्कार जैसी लगे, लेकिन यह डॉक्टरों के लिए एक चेतावनी है कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. आस्था और विश्वास अपनी जगह हैं, लेकिन इंजन ऑयल जैसी खतरनाक चीज शरीर को धीरे-धीरे भीतर से खोखला कर सकती है. “ऑयल कुमार” का किस्सा एक रहस्य भी है और इंसान की सीमाओं को चुनौती देने वाली कहानी भी.