बैग में भरकर सिर कटे शव को गंगा में ठिकाने लगाने जा रही थी मां-बेटी; कोलकाता पुलिस ने पकड़ा
कोलकाता के कुमारतुली घाट पर दो महिलाओं को गंगा में सिर कटा शव फेंकने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. शव उनकी ही बुजुर्ग रिश्तेदार का था. पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो ट्रॉली बैग से शव के टुकड़े बरामद हुए. यह घटना क्राइम, मर्डर, इंवेस्टिगेशन से जुड़ी बड़ी वारदात बन गई है.

कोलकाता के कुमारतुली में गंगा तट पर मंगलवार तड़के दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जब वे एक ट्रॉली बैग में एक महिला का सिर कटा हुआ शव नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं. गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान मां-बेटी फाल्गुनी घोष और आरती घोष के रूप में हुई है.
ट्रॉली बैग के अंदर से बरामद शव कथित रूप से उनकी ही बुजुर्ग रिश्तेदार सुमिता घोष का था. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों महिलाएं उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की रहने वाली हैं.
कैब लेकर घाट-घाट घूम रही थी
शहर पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाएं सुबह-सुबह लोकल ट्रेन से सियालदह स्टेशन पहुंचीं और वहां से एक कैब किराए पर लेकर शहर में घूमने निकलीं. पहले वे प्रिंसेप घाट पहुंचीं, लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्होंने कैब ड्राइवर से दूसरे घाट पर ले जाने को कहा. इसके बाद वे कुमारतुली घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने कैब से ट्रॉली बैग निकाला और उसे तट की ओर घसीटना शुरू किया.
शक होने पर लोगों ने रोका
सुबह की सैर करने वाले कुछ लोगों को उनके व्यवहार पर शक हुआ और जब उनसे बैग के बारे में पूछा गया, तो महिलाओं ने दावा किया कि उसमें उनके पालतू कुत्ते का शव है. शक होने पर लोगों ने उन्हें रोककर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली बैग खोला तो उसके अंदर से चार टुकड़ों में कटा सिर विहीन शव बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और अब इस जघन्य अपराध के पीछे के मकसद की गहराई से जांच कर रही है.