Begin typing your search...

कौन है अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला IPS Tenzin Yangki? आनंद महिंद्रा ने क्यों कहा - 'नंबर वन...'

Tenzin Yangki Arunachal First Woman IPS: अरुणाचल प्रदेश के तवांग निवासी तेनजिन यांगकी प्रदेश की पहली महिला आईपीएस अफसर हैं. इससे पहले 2017 में APPSC परीक्षा उत्तीर्ण की थी. सियांग जिले में एक सर्किल ऑफिसर के रूप में काम किया था. उनकी इस सफलता पर उद्यमी आनंद महिंद्र ने एक्स पर पोस्ट कर तारीफ की है.

कौन है अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला IPS Tenzin Yangki? आनंद महिंद्रा ने क्यों कहा - नंबर वन...
X

Tenzin Yangki Arunachal First Woman IPS: अरुणाचल प्रदेश के तवांग निवासी तेनजिन यांगकी भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला बन गई है. ऐसा कर उन्होंने अपने नाम नया इतिहास रच दिया है. लोक सेवा की एक मजबूत विरासत का हिस्सा बनने पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उनकी तारीफ की है.

आनंद महिंद्रा ने तेनजिन यांगकी की तारीफ करते हुए "मंडे मोटिवेशन' करार दिया. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'इस युवा अधिकारी ने अपने माता-पिता की लोक सेवा की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है. वह अपने माता-पिता की सेवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुद के लिए नई राह चुनी है."

अकेले चलने से डरिए मत

उन्होंने आगे लिखा,"किसी भी क्षेत्र में प्रथम होना कभी आसान नहीं होता. इसका मतलब है कि आप पहले अकेले चलें. ताकि एक दिन दूसरे आपके साथ चल सके. आज अकेले चलने से मत डरिए... दूसरे आपके पीछे चलेंगे."

तेनजिंग यांगकी कौन हैं?

तेनजिन यांगकी अरुणाचल प्रदेश की एक आईपीएस अधिकारी हैं. इसी के साथ वह अरुणाचल के पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 545 वीं रैंक हासिल की है. 17 अक्टूबर को उन्होंने आईपीएस अधिकारियों के 77वें बैच की पासिंग-आउट परेड में भाग लिया. इसमें 36 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व दर्ज किया.' आनंद महिंद्रा की इस एक्स पोस्ट के बाद से तेनजिन यांगक की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यांगकी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंध में एमए और एमफिल की डिग्री प्राप्त की है. यांगकी राष्ट्रीय सेवा में आने से पहले, उन्होंने 2017 में APPSC परीक्षा उत्तीर्ण की थी. सियांग जिले में एक सर्किल ऑफिसर के रूप में कार्य किया.

माता-पिता रह चुके हैं IAS

यांगकी एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसकी सार्वजनिक सेवा की एक मजबूत विरासत रही है. अरुणाचल ऑब्जर्वर के अनुसार, उनके दिवंगत पिता, थुप्तेन टेम्पा आईएएस अधिकारी और पूर्व मंत्री थे. जबकि उनकी मां, जिग्मी चोडेन सेवानिवृत्त होने से पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार में सचिव के रूप में कार्यरत थीं.

यांगकी के लिए यह उपलब्धि अरुणाचल और पूर्वोत्तर क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. जहां लंबे समय से राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम रहा है.

India News
अगला लेख