'कांग्रेस विदेशी पार्टी, थू...' रामप्पा मंदिर में मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट के पैर धोती दिखीं तेलंगाना की महिलाएं, VIDEO पर विवाद
तेलंगाना टूरिज़्म विभाग की ओर से दो सप्ताह के सांस्कृतिक टूर आयोजित किया गया. विदेशी महिला उम्मीदवार मिस वर्ल्ड 2025 कंपटीशन के लिए भारत आई हुई हैं. वे सभी रामप्पा मंदिर और वारंगल के प्रसिद्ध हजार खंभों वाले मंदिर का दौरा करने पहुंचीं थीं. महिलाएं से संस्कृति के सम्मान के आधार पर उनके पैर धोए और तौलिए से पोंछें

Miss World Contestants: तेलंगाना में इन दिनों मिस वर्ल्ड 2025 ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता चल रही है. इसमें कई विदेशी लड़कियां शामिल हुई हैं. इस बीच रामप्पा मंदिर में प्रतियोगिता में एंट्री से पहले स्थानीय महिलाएं उनके पैर धो और पोंछ रही हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देश में नए विवाद को जन्म दे दिया है.
जानकारी के अनुसार 109 देशों से विदेशी महिला उम्मीदवार मिस वर्ल्ड 2025 कंपटीशन के लिए भारत आई हुई हैं. इस बीच वह तेलंगाना के मुलुगु जिले के प्राचीन रामप्पा मंदिर में प्रवेश कर रही थीं. उससे पहले तेलंगाना की स्थानीय महिलाएं विदेशी सुंदरियों के पैर धोते और उन्हें पोछते नजर आईं. यह सब वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
तेलंगाना टूरिज़्म विभाग की ओर से दो सप्ताह के सांस्कृतिक टूर आयोजित किया गया. यह 10 मई से शुरू हुआ. हैदराबाद में 31 मई को फिनाले होगा. इससे पहले प्रतियोगियों को राज्य की विरासत और परंपराओं से रूबरू कराया जा रहा है. वे सभी रामप्पा मंदिर और वारंगल के प्रसिद्ध हजार खंभों वाले मंदिर का दौरा करने पहुंचीं थीं. महिलाएं से संस्कृति के सम्मान के आधार पर उनके पैर धोए और तौलिए से पोंछें, जो लोगों को पसंद नहीं आया. इस पर विपक्ष ने भी हमला किया है.
वीडियो पर हंगामा
केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, यह गुलामी वाली मानसिकता की शर्मनाक मिसाल है कि तेलंगाना कांग्रेस सरकार ने स्थानीय महिलाओं से विदेशी सुंदरियों के पैर धुलवाए. वो भी रामप्पा मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर, जहां समीप ही देवी सम्मक्का और सरलम्मा की आराधना होती है.
भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है. पार्टी के पूर्व मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस नेतृत्व को पत्र लिखकर सोनिया गांधी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका आरोप है कि इस घटना ने तेलंगाना की आत्म-सम्मान की भावना को चोट पहुंचाई है.
यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, कांग्रेस अंग्रेज की पार्टी है. इसे बड़ा अपमान अपने देश का क्या हो सकता है, जो विदेशी महिलाएं थी क्या उनके पास हाथ नहीं था. ऐसे स्वागत एक विदेशी औरतों का थू है कांग्रेस पे. दूसरे ने लिखा, क्या आपने अगले प्रधानमंत्री के लिए जो मानदंड तय किए हैं, उसके अनुसार रेवंत रेड्डी अगले प्रधानमंत्री के लिए योग्य नहीं हैं? यह कदम विदेश नीति के लिए एक बड़ी जीत होगी. सहमत हैं? तीसरे ने कहा, बॉस और शीर्ष कमान को खुश करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की हमेशा निंदा की जाएगी.