Begin typing your search...

हम महात्‍मा गांधी के भक्त नहीं अब...Symbiosis की छात्रा शर्मिष्ठा की अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, #ArrestSharmishta ट्रेंड में'

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कुछ आपत्तिजनक और गुस्से भरे बयान दिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने लगीं.

हम महात्‍मा गांधी के भक्त नहीं अब...Symbiosis की छात्रा शर्मिष्ठा की अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, #ArrestSharmishta ट्रेंड में
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 May 2025 11:36 PM IST

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे की चौथे साल की छात्रा शर्मिष्ठा पनौली उस समय विवादों में घिर गईं जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कुछ आपत्तिजनक और गुस्से भरे बयान दिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने लगीं. #ArrestSharmishta हैशटैग भी X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद उन्होंने वह वीडियो डिलीट कर दिया.

शर्मिष्ठा ने X पर सफाई देते हुए लिखा- 'मैं बिना किसी शर्त माफी मांगती हूं. यह मेरी निजी भावनाएं थीं और मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाना नहीं था. अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं सभी से सहयोग और समझ की अपेक्षा करती हूं. आगे से सार्वजनिक मंच पर पोस्ट डालते समय मैं सावधानी बरतूंगी। कृपया मेरी माफी स्वीकार करें.'

दरअसल, एक पाकिस्तानी यूज़र ने शर्मिष्ठा से सवाल किया था कि आपको कैसे यकीन हुआ कि पाकिस्तान ने फायरिंग की? आपने बिना किसी ठोस वजह के युद्ध क्यों शुरू किया? इस सवाल के जवाब में शर्मिष्ठा ने नाराज़गी भरे शब्दों में जवाब दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

बाद में शर्मिष्ठा ने एक और पोस्ट में लिखा कि 'मैं माफी चाहती हूं...प्यारे भारतीयों, मैंने अपने देशवासियों की निर्मम हत्या पर गुस्सा जताया, जो कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे. इसके बाद मुझे ट्रोल किया गया, रेप की धमकी दी गई, मार डालने और सबक सिखाने की धमकियां मिलीं. लेकिन मैंने सब सहा, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है.

अगला लेख