Weather Update: दिल्ली में धूप और उमस ने बढ़ाई मुश्किलें, देहरादून में फटा बादल; यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लगातार बनी हुई है. बारिश रुकते ही धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर खतरे की दस्तक दी है. देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना हुई.

देश के कई हिस्सों में फिलहाल मॉनसून की बारिश लगातार जारी है और मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही, मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले 2 दिनों के भीतर राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है. वहीं, आज यानी 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम भारत का हाल
पूर्वोत्तर राज्योंअरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा – में 21 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मध्य भारत के कई राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्यप्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड. यहां 15 से 19 सितंबर तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है. पश्चिम भारत में भी बारिश का कहर जारी रहेगा. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा – इन इलाकों में आज (16 सितंबर) भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लगातार बनी हुई है. बारिश रुकते ही धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सितंबर की धूप इस बार जून जैसी लग रही है. 8 सितंबर के बाद से पूरे दिल्ली-एनसीआर में अब तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है. आज (मंगलवार) भी मौसम विभाग ने साफ कहा है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि हल्की-हल्की हवाएं चलेंगी, लेकिन गर्मी से खास राहत नहीं मिलेगी। दिन का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
देहरादून में फटा बदल
उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर खतरे की दस्तक दी है. देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कुछ दुकानें बह गईं. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं, जबकि एसडीएम कुमकुम जोशी भी मौके पर मौजूद रहीं, मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार में भी मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 15 से 19 सितंबर तक कई जिलों में लगातार बारिश होने के आसार हैं.