Begin typing your search...

AIDS के बाद Zakir Naik को लेकर आए दिन हो रहे नए-नए दावे, अब यूजर्स ने बताया- किसके संपर्क में आने से हुआ HIV Positive

जाकिर नाइक को लेकर एड्स की अफवाहों के बाद सोशल मीडिया पर नए दावे वायरल हैं. यूजर्स अब यह तक कह रहे हैं कि किसके संपर्क में आने से वह HIV पॉजिटिव हुए. हालांकि, नाइक पहले ही इन खबरों को फर्जी करार दे चुके हैं और इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

AIDS के बाद Zakir Naik को लेकर आए दिन हो रहे नए-नए दावे, अब यूजर्स ने बताया- किसके संपर्क में आने से हुआ HIV Positive
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 Sept 2025 5:53 PM

इस्लामिक प्रचारक Zakir Naik को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले एक सप्ताह से सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि नाइक मलेशिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं और HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं, उनकी रिपोर्ट और दवाइयों के नाम तक वायरल किए जा रहे हैं. इस बीच, कुछ यूजर्स ने यह तक दावा कर दिया कि उनकी पत्नी, बेटी और बहू भी AIDS पॉजिटिव हैं.

हालांकि, नाइक के वकील ने इन सभी खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया है. उनका कहना है कि झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर नाइक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है और हर दिन नए-नए दावे किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर 'HIV रिपोर्ट' Viral

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने जाकिर नाइक की कथित HIV रिपोर्ट शेयर की. इनमें कहा गया कि नाइक AIDS की दवाइयां ले रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है. कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह खबर 'फेक नहीं' बल्कि असली है.

पत्नी, बेटी और बहू को लेकर भी फैलाई अफवाहें

नाइक से जुड़ी फर्जी रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा छिड़ गई कि अगर उन्हें AIDS है, तो उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी संक्रमित होंगे. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनकी पत्नी, बेटी और बहू भी पॉजिटिव हैं. इन दावों ने पूरे विवाद को और तूल दे दिया. कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि नाइक को AIDS आखिर कैसे हुआ. कई यूजर्स ने बेहद भद्दे और निराधार दावे किए. किसी ने कहा कि यह बीमारी 'अधिक लोगों के साथ संबंध बनाने' से फैलती है, तो किसी ने लिखा कि नाइक को 'बकरी के संपर्क में आने से' AIDS हुआ.

वकील ने बताया पूरी खबर फेक

जाकिर नाइक के वकील ने साफ किया है कि यह पूरा मामला फर्जी है और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि 'यह खबर पूरी तरह झूठ है. नाइक बिल्कुल स्वस्थ हैं. लोग उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसे दावे कर रहे हैं. स्टेट मिरर हिंदी इन सभी वायरल दावों की पुष्टि नहीं करता. यह खबर केवल सोशल मीडिया में वायरल चर्चाओं और आधिकारिक बयान के आधार पर लिखी गई है.

यूजर्स ने बताया जाकिर नाइक को कैसे हुआ एड्स?

मंगल नाम के यूजर ने लिखा कि, सूत्र, बता रहे हैं जाकिर नाईक को एड्स उसके बकरी के सम्पर्क में आने से फैली फिर उसके बीवी और परिवार भी संक्रमित पाये गये, Brijesh नाम के यूजर ने लिखा कि, बकरी बेचारी.. कुछ भी.. नहीं कर सकती.! मल्टीपल सेक्स पार्टनर.. जेंट्स एंड लेडीज. जिन्हें पहले से एड्स है.. उन्हीं से. गिफ्ट में मिलता है.! Aids...

योगी आदित्यनाथ फैन नाम के एक पेज पर यूजर ने लिखा कि, पूछ रहा होगा कि अब हाल कैसा है सुना है इसने बकरी को भी नहीं छोड़ा ये HIV पॉजिटिव निकला है अस्पताल में भर्ती था. सुरेन्द्रा सिह आचार्य हरे कृष्ण नाम के एक यूजर ने लिखा कि, और जो बकरी थी इस जाहिल की उसको भी एड्स थी और इस धूर्त ने काटकर जाहिलो को खिला दी अब क्या पता कितने सु र मरेंगे.

India News
अगला लेख