Begin typing your search...

दुनिया बदल देंगी... सुनीता के स्पेस से वापसी पर गुजरात में जश्न का माहौल, भाई हुए इमोशनल | VIDEO

Sunita Williams Returns To Earth: सुनीता विलियम्स को स्पेस से सुरक्षित वापस लेकर स्पेसएक्स ड्रैगन धरती पर लौट आया है. सुनीता अंतरिक्ष में लगभग 9 महीने रहने के बाद पृथ्वी पर वापस आई हैं. उनके वापस आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. झूलासन गांव के लोग ने उनकी धरती पर सुरक्षित के लिए आरती की और प्रार्थना की थी. अब सभी खुशी से पटाखे फोड़ रहे हैं और जश्न मना रहे हैं.

दुनिया बदल देंगी... सुनीता के स्पेस से वापसी पर गुजरात में जश्न का माहौल, भाई हुए इमोशनल | VIDEO
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 March 2025 11:14 AM IST

Sunita Williams Returns To Earth: सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद स्पेस से वापस धरती पर आ गई हैं. नासा के लंबे प्रयास के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली और मंगलवार 18 मार्च को उनकी घर वापसी हुई. सुनीता को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन को स्पेस में भेजा गया था. यह मिशन स्पेसएक्स क्रू-9 का हिस्सा था.

सुनीता विलियम्स के स्पेस से लौटने पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. उनके परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू हैं और बेटी की घर वापसी पर परिजन भी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सुनीता के गुजरात स्थित पैतृक गांव झूलासन में बुधवार लोग मिठाई बांटते और पटाखे जलाते नजर आए, जिसके बहुत से वीडियो सामने आए हैं.

सुनीता के गांव में जश्न

सुनीता विलियम्स के मेहसाणा जिले स्थित झूलासन गांव के लोग ने उनकी धरती पर सुरक्षित के लिए आरती की और प्रार्थना की थी. भगवान ने उनकी सुन ली तो गांव वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी पटाखे फोड़ने लगे और डांस करने लगे. बता दें कि सुनीता अंतरिक्ष में लगभग 9 महीने रहने के बाद पृथ्वी पर वापस आई हैं. इससे पहले मंगलवार को सुनीता के चचेरे भाई दिनेश रावल ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करने के लिए अहमदाबाद में एक 'यज्ञ' का आयोजन भी किया था.

सुनीता के भाई का बयान

ANI से सुनीता के चचेरे भाई भाई दिनेश रावल ने कहा, "जब वह लौटीं, तो हम खुशी से उछल पड़े. मैं बहुत खुश था. कल तक मेरे दिल में एक बेचैनी सी भावना थी. उन्होंने कहा, भगवान ने हमारी प्रार्थना सुनी और हमारी सुनीता को सुरक्षित वापस ले आए. रावल ने कहा कि सुनीता कोई साधारण इंसान नहीं हैं. वह दुनिया बदल देंगी."

सुनीता की बहन फाल्गुनी पंड्या ने अपनी बहन के वापस आने पर भगवान का धन्यवाद करने और पूजा-अर्चना करने मंदिर गई थीं. पंड्या ने कहा, "मैं भगवान की बहुत आभारी हूं और सुनीता के घर वापस आने पर बहुत खुश हूं. यह एक लंबा इंतजार था. कोई घबराहट नहीं थी. यह शुद्ध आनंद था. मैंने प्रार्थना की और प्रतिज्ञा की कि सब कुछ ठीक होने के बाद मैं मंदिर में आऊंगी और मैं यहां हूं.

9 महीने से जल रही अखंड ज्योति

सुनीता के चचेरे भाई नवीन पंड्‌या ने बताया कि उनके सम्मान में एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा. इसमें प्रार्थना और आतिशबाजी के साथ दिवाली और होली जैसा माहौल बनाया जाएगा. गांव के लोग उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और अखंड ज्योत जला रहे हैं. यह ज्योत तब से जल रही है जब से सुनीता अंतरिक्ष में गई थीं. वहीं गांव के प्रधानाचार्य विशाल पंचाल ने बताया कि स्कूल के छात्र भी पिछले 15 दिनों से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए राम धुन गा रहे हैं. बता दें कि सुनीता के पिता दीपक पंड्या का मूल गांव झूलासण है, जो 1957 में अमेरिका चले गए थे. सुनीता विलियम्स ने अब तक 62 घंटे के नौ स्पेसवॉक पूरे किए हैं.

राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित लौटने पर खुशी जताई. सिंह ने कहा, नासा के क्रू-9 के सुरक्षित लौटने पर खुशी है. क्रू में शामिल भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस में इंसानी सहनशक्ति का नया इतिहास रचा है. उनकी इस यात्रा से दुनियाभर को करोड़ों लोग प्रेरित होंगे.

India News
अगला लेख