अस्थियों को बोला 'Love You' फिर किया अतरंगी डांस! श्मशान घाट में लड़की ने साड़ी पहनकर लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर श्मशान घाट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की एक अस्थियों के कलश को देखकर डांस कर रही है. साथ ही गाने के जरिए उसे 'Love You' भी बोल रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटा है और वह कह रहे हैं कि चैन से मरने भी नहीं देते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर साइबा के नाम से शेयर किया गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 19 लाख फॉलोअर्स हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी हरकत करते नजर आते हैं. कभी सड़क पर बाइक पर सवार होकर स्टंट करना, कभी अजीबोगरीब डांस करना जैसे कई वीडियो सामने आते हैं. अब एक महिला का श्मशान घाट में डांस करने का वीडियो सामने आया है. उसने सारी हदें पार कर दी हैं और अस्थियों के सामने नाचती नजर आ रही है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर श्मशान घाट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की एक अस्थियों के कलश को देखकर डांस कर रही है. साथ ही गाने के जरिए उसे 'Love You' भी बोल रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटा है और वह कह रहे हैं कि चैन से मरने भी नहीं देते हैं.
श्मशान में लड़की का अतरंगी डांस
वायरल वीडियो में लड़की अस्थियों को देखकर लव यू बोल रही है इस पर लोगों ने कहा कि इसने रील बनाने के लिए सारी हदें पार कर दी. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर साइबा के नाम से शेयर किया गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 19 लाख फॉलोअर्स हैं. साइबा सारे ही वीडियो में अजीबोगरीब जगहों पर जाकर डांस करती है और वीडियो बनाती है. श्मशान के वीडियो में साइबा एक साड़ी पहनकर बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की 'बरसात' फिल्म के गाने 'लव तुझे लव मैं करती हूं' पर डांस कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अस्थियों पर दिखाया प्यार
साइबा ने रील बनाने के लिए चक्कर में अस्थियों को भी लव यू बोल दिया. वो ये गाना अस्थियों के एक मटके को डेडिकेट कर डांस करती नजर आती है. मटके की ओर इशारा कर रही है. उनका लुक ग्लैमरस लग रहा है, साड़ी में वो मटके पर प्यार लुटाती दिखी. वह ऐसे भी एक्टिंग करती है मानो कोई किसी पुरुष की आत्मा उनके लिए गाना गा रही हो. इस वीडियो को 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि चैन से मरने भी नहीं देते. दूसरे ने पूछा, श्मशान घाट में किस के लिए सजती संवरती हो? तीसरे ने कहा, श्मशान के मुर्दों में भी झगड़ा लगवा दो अब. एक ने कहा, मुर्दा बोलेगा- अच्छा हुआ ये सब देखने के पहले मैं मर गया.