भोंपू के सामने ड्राइवर को खड़ा कर बजाया तेज हॉर्न, ट्रैफिक पुलिस क्यों दे रही ऐसी सजा? | VIDEO
Karnataka: वायरल वीडियो में अधिकारियों को तेज शोर करने वाले हॉर्न बजाने वाले वाहन ड्राइवर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें ड्राइवर को पूरी आवाज में अपना हॉर्न सुनने की सजा दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग इसकी खुब तारीफ कर रहे हैं.
Karnataka: अक्सर बड़े या छोटे गाड़ियों के ड्राइवर को देखा जाता है कि वह तेज हॉर्न बिना जरूरत के भी बजाते रहते है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है और साउंड पॉल्यूशन में भी इजाफा होता है. इसे लेकर कर्नाटका की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी सजा का निर्देश दिया है, जिसमें अनियंत्रित गाड़ी के ड्राइवरों को तेज आवाज में हॉर्न सुनाकर सजा दी. अब इसका VIDEO इंटरनेट पर खुब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे VIDEO में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारियों को हार्न बजाकर अत्यधिक शोर करने वाले गाड़ियों के ड्राइवरों को सजा देते देखा गया, जिसमें उनके कान को गाड़ियों के भोंपू के पास लगा दिया जाता है और तेज आवाज में उसे बजा दिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि उन्हें भी दूसरों का दर्द महसूस हो. उन्हें यह महसूस हो कि वे सड़क पर अन्य लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ट्रैफिक पुलिस की तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग इसकी खुब तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से ही लोगों में सुधार होगा. एक यूजर ने कहा, 'असहनीय LED हाई बीम हेडलाइट यूजर्स के लिए भी यही करें! उन्हें घंटों तक अपनी ही हेडलाइट को घूरने की सज़ा दें!' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'भारत की सड़कों पर हॉर्न बजाना एक बड़ी समस्या है. यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों के लिए. इस पर सख्ती से नियंत्रण किया जाना चाहिए.'





