Begin typing your search...

सोशल मीडिया में हुई दोस्ती फिर 59 लोगों ने किया रेप... अब तक 57 गिरफ्तार, दो विदेश फरार

Crime News: केरल के पथनमथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में अब तक 59 आरोपियों में से 57 को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी. फिलहाल, देश से बाहर मौजूद दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

सोशल मीडिया में हुई दोस्ती फिर 59 लोगों ने किया रेप... अब तक 57 गिरफ्तार, दो विदेश फरार
X
( Image Source:  Create By AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 3:00 PM IST

Crime News: केरल के पथनमथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में अब तक 59 आरोपियों में से 57 को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी. फिलहाल, देश से बाहर मौजूद दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को इलावुमथिट्टा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद सभी संदिग्धों की पहचान की गई और गहन जांच के बाद गिरफ्तारियां की गईं. सिर्फ दो आरोपी, जो विदेश में हैं, अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं.

दलित लड़की को 59 ने नोचा-खसोटा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक को उसके आवास के पास से गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी एस. अजीता बेगम के नेतृत्व में एक समर्पित टीम द्वारा की जा रही है. जांच की निगरानी जिला पुलिस प्रमुख स्वयं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :गोमूत्र से खत्म होती है बीमारियां, IIT मद्रास के निदेशक का वीडियो वायरल; ऑनलाइन छिड़ी बहस

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच तेजी से की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके. फिलहाल विदेश में मौजूद दो आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

क्या बोली पुलिस?

पुलिस ने बताया कि अब तक जांच में पता चला है कि कई आरोपियों ने लड़की से पथनमथिट्टा के एक निजी बस अड्डे पर मुलाकात की थी. इसके बाद उसे वाहनों में अलग- अलग वाहनों पर ले जाया गया है और उसका उत्पीडन किया गया.

पुलिस के मुताबिक पिछले साल जब लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से रन्नी के एक रबन बागान में ले गया जहां उसने तीन अन्य लोगों के साथ रेप किया. आगे पुलिस ने बताया पीड़िता के साथ कम से कम पांच बार सामूहिक रेप किया गया. जिसमें कार के अंदर और जनवरी 2024 में पथनथिट्टा जनरल अस्पताल में हुई घटनाएं भी शामिल हैं.

crime
अगला लेख