Begin typing your search...

आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. सब लोग बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उसके साथ-साथ आज ही से कई चीजों के दाम में भी बढ़ोत्तरी होने वाली है. ऐसे में आम जनता की जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा, इसकी जानकारी आपको देने आए हैं.

आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
X
( Image Source:  freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Feb 2025 7:00 AM IST

हर साल बजट पेशी का इंतजार सभी को रहता है. आज एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में सभी का इंतजार भी खत्म होने वाला है. बजट पेश होने के साथ-साथ कल एक फरवरी से कई नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं. ये बदलाव सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर असर डालने वाले हैं. इसलिए इन बदलावों के बारे में आपका जानना जरूरी है.

LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी

ऑयल मार्केटिंग कंपनी हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. फिर ये बदलाव या तो कीमत कम होने या फिर बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. ऐसे में एक फरवरी से भी कंपनी नई कीमतें जारी कर सकती है. जिसके तहत उम्मीद की जा रही है कि बढ़ोत्तरी हो सकती है. हालांकि गौर किया जाए कि पिछले कई महीनों से केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतें वैसे ही हैं.

UPI से जुड़ा है ये नियम

अगर आप यूपीआई के जरिए पेमंट करते हैं, तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन आईडी बनाने के प्रोसेस को स्टैंडर्डाइज्ड करने की घोषणा की है. अब ऐसे में अगर UPI ट्रांजैक्शन में अगर स्पेशवल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस पेमंट को कैंसल किया जाएगा. उदहराण के तौर पर अगर UPI पेमंट करते हुए जिसमें @, !, या # जैसे स्पेशल करेक्टर होंगे, उनका ट्रांजेक्शन या लेनदेन कैंसल हो सकता है.

महंगी होंगी इस कंपनी की कारें

अब तक आप मारुति कंपनी की कारों को कम कीमतों में खरीद पा रहे होंगे. लेकिन 1 फरवरी 2025 यानी आज से मारुति सुजुकी ने अपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार ये बढ़ोत्तरी अलग-अलग मॉडल कार में किए जाने वाले हैं. अब सवाल कि कितनी बढ़ोत्तरी का फैसला किया जा रहा है? तो कंपनी ने 35 हजार रुपये तक कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. इनमें कई मॉडल्स वेरिएंट जैसे, ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर जैसे कार मॉडल्स शामिल होने वाले हैं.

इस बैंक ने लिया ये फैसला

वहीं आज से कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ सर्विस में फील बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार बैंकिंग सर्विसेस समेत एटीएम ट्रांजेक्शन में फ्री लिमिट में कटौती की जा सकती है. ऐसे में इसका असर कस्टमर्स की जेब पर भी पड़ सकता है.

India News
अगला लेख