Begin typing your search...

यह 6 बदलाव डालेंगे आपकी जेब पर कितना असर? आज से बदल गए नियम

आज से मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है. हर महीने की तरह इस महीने भी कई बड़े नियमों में बदलाव हुए हैं. जिसकी जानकारी आज हम आपको देने आए हैं. इसमें बैंक हॉलिडे से लेकर EPFO या फिर LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव की जानकारी शामिल हैं. अब ऐसे में इस बदलाव के कारण आपकी जेब पर कितना असर पड़ने वाला है. आइए जानचे हैं.

यह 6 बदलाव डालेंगे आपकी जेब पर कितना असर? आज से बदल गए नियम
X
( Image Source:  Representative Image- Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 March 2025 11:27 AM IST

हर महीने की पहली तारीख को कुछ चीजों में बदलाव पेश किए जाते हैं. क्योंकि फरवरी महीना खत्म हो चुका और मार्च महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आज से किन नियमों में बदलाव होने वाला है. मार्च का ये महीना आम इनसान की जेब पर कितना असर डालने वाला है. आइए डिटेल में LPG सिलेंडर से लेकर बैंक में क्या कुछ बदलाव हुआ उसके बारे में जानते हैं.

क्या कम होगी LPG सिलेंडर की कीमत?

क्योंकि हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ते गिरते रहते हैं. इस बार भी ऐसा होगा. इस बार सिलेंडर की कीमते बढ़ सकती हैं. वहीं फरवरी 1 से 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 7 रुपये कम की गई थी. इसमें आपको एक मार्च से बदलाव देखने मिल सकता है. अब अगर कीमतें बढ़ी तो इसका असर आम इनसानों की जेब पर पड़ सकता है.

ATF बढ़ा सकता कीमत

ऑयल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी यानी (ATF) भी अपनी कीमतों में हर महीने बदलाव करती है. ऐसे में अगर इस 1 मार्च को कीमत में बदलाव किया गया तो एयर ट्रैवलर्स पर इसका जरूर असर पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकी एयर फ्यूल की कीमतें बढ़ेंगी. जिसके कारण टिकट बढ़ सकती है.

UPI नियमों में बदलाव

वहीं UPI नियमों में होने वाले बदलावों पर अगर नजर डाली जाे तो इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बदले गए नियमों के अनुसार अब UPI के जरिए ही आप इंश्योरेंस पेमंट को आसानी से कर पाएंगे. दरअसल इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने UPI के जरिए बीमा-ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) नाम का नया फीचर लॉन्च किया है.

नॉमिनेशन से जुड़े नियमों में बदलाव

आज से एक म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट का नियम बदला जाने वाला है. इसके अनुसार कोई भी इंवेस्टर अपने डीमैट या फिर म्यूचुअल फंड फोलियो में कम से कम 10 नॉमिनी को जोड़ सकता है. इन नॉमिनीज को जॉइंट होल्डर्स के रूप में देखा जा सकता है या फिर अलग-अलग सिंगल अकाउंट्स/फोलियो के लिए अलग-अलग नॉमिनी चुने जा सकते हैं. यानी इंवेस्टर्स को अब कई ज्यादा ऑप्शन्स मिलने वाले हैं. SEBI ने भी इसका जिक्र 10 फरवरी को एक सर्कुलर जारी करके किया था.

बैंक में होने वाले बदलाव

वहीं बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट की बयाज दर में बदलाव होने वाला है. इसका सीधा मतलब यह भी है कि FD की बयाज दरें घट सकती हैं या फिर बढ़ सकती है. वहीं अगर आपको बैंक का कुछ जरूरी काम है तो उसे समय से निपटा लें. क्योंकि इस महीने 14 दिनों के लिए बैंक की छुट्टी होने वाली है. RBI की ओर से जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार होली, ईद-उल-फितर और कई फेस्टिवल पर ऑफ होने वाला है. इसमें फोर्थ सैटरडे और रविवार भी शामिल हैं.

EPFO में होने वाला बदलाव

वहीं अब आप EPFO मेंबर है और ELI स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको अपना UAN नंबर एक्टिवेट करना होगा. इस कार्य को आपको 15 मार्च से पहले-पहले पूरा करना होगा. दरअसल EPFO डिपार्टमेंट ने UAN नंबर को एक्टिवेट करने और उसे आधार से लिंक करवाने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है.

India News
अगला लेख